Ganesh immersion in Shri Mahavir Ji karauli Rajasthan | श्री महावीर जी में गणेश विसर्जन: डीजे…

श्रद्धालुओं ने डीजे की धुन पर नाचकर करौली के श्री महावीर जी बालाजी मंदिर से गणपति विसर्जन यात्रा निकाली।
करौली में सोमवार को पांच दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव का समापन हुआ। श्री महावीर जी बालाजी मंदिर से विसर्जन यात्रा निकाली गई। यात्रा देवनारायण मिस्त्री मार्केट और मुख्य बाजार होते हुए गंभीर नदी तट तक पहुंची।
.
श्रद्धालुओं ने डीजे की धुन पर नृत्य किया। उन्होंने अबीर-गुलाल और फूल बरसाए। मार्ग में कई स्थानों पर लोगों ने गणपति बप्पा की आरती की। पूरे क्षेत्र में गणपति बप्पा मोरया के जयकारे गूंजे।
पूरे क्षेत्र में गणपति बप्पा मोरया के जयकारे गूंजे।
विसर्जन यात्रा में गणेश भक्त अनिल गुर्जर, रज्जू गुर्जर, भरोसी पटेल, आरामी गुर्जर और श्रीमन पटेल शामिल हुए। बड़ी संख्या में अन्य श्रद्धालु भी मौजूद रहे। गणेश चतुर्थी से लेकर पांच दिनों तक भक्तों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। धार्मिक अनुष्ठान भी किए गए।
गंभीर नदी में प्रतिमा का विधिवत विसर्जन किया गया। गणेशोत्सव का समापन हर्षोल्लास और भक्ति भाव के साथ हुआ।