Rural police seized illegal liquor worth Rs 50 lakh | चावल के भूसे में छुपाकर 50-लाख की शराब की…

कोटा ग्रामीण के कनवास पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपए की कीमत की अवैध शराब जब्त की है। शराब तस्कर फिल्मी स्टाइल में ट्रक के अंदर चावल के भूसे के बीच में छुपा कर अवैध शराब ले जा रहे थे।
.
कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया- पुलिस थाना कनवास के द्वारा अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब निर्मित 382 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के पास से जब्त की गई शराब की कुल कीमत अंतरराज्यीय बाजार में करीब 50 लाख रुपए आंकी जा रही है।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
सुजीत शंकर ने बताया- तस्करी में उपयोग में लेने वाले एक ट्रक को भी जब्त किया गया है, जिसमें चावल के भूसे के बीच छिपाकर अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी। कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान धर्मेन्द्र पुत्र वेदप्रकाश (44 वर्ष) और नरेन्द्र पुत्र जगप्रिय (31 वर्ष) के रूप में हुई है, दोनों छावला (दिल्ली) के रहने वाले हैं।
एक विशेष टीम का गठन किया गया
इस कार्यवाही को अंजाम देने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकल्याण मीना के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। विशेष टीम ने एक कार्ययोजना बनाकर ट्रक को रोका और तस्करों को मौके पर गिरफ्तार किया। मामले में थाना कनवास में प्रकरण दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने मामले में संलिप्त अन्य अपराधियों और अवैध शराब के तस्करों के बारे में पूछताछ कर रहे है।
इस विशेष अभियान में पुलिस टीम में शामिल थाना अधिकारी श्यामाराम, ASI लक्ष्मीनारायण, रमेश चंद हैड कांस्टेबल और इस पूरी घटना में विशेष भूमिका निभाने बीरबल सिंह मौजूद थे।