राज्य

Kotwali police arrested 15 accused in area domination | एरिया डोमिनेशन में कोतवाली पुलिस ने 15…

पुलिस गिरफ्त में आरोपी(नीचे बैठे हुए)

सीकर की कोतवाली थाना पुलिस ने एरिया डोमिनेशन के तहत सख्त कार्रवाई करते हुए 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें 3 आरोपी राजकार्य में बाधा डालने के भी है। उन्होंने पोक्सो के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम से हाथपाई की थी।

.

थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि रेंज आईजी राहुल प्रकाश के निर्देश पर जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत के सुपरविजन में चले अभियान में 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें शाहरुख (19), शहनाज (30) पुत्री शहजाद, जबिना बानो (43) को भी गिरफ्तार किया गया है। जो राजकार्य में बाधा के आरोपी है। इन्होंने पोक्सो एक्ट के मामले में फरार चल रहे मुजरिम को पकड़ने गई पुलिस टीम के साथ हाथापाई की थी। एक महिला ने पुलिस थाने के कांस्टेबल के हाथ पर दांतों से काट भी किया था। जांगिड़ ने बताया कि इसके अतिरिक्त आरोपियों में छेड़छाड़, नकबजनी जैसी वारदातों के आरोपी भी शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button