जालोर में 53 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार:बाइक पर तस्करी के लिए ले जा रहा था, नाकाबंदी…

जालोर में एक युवक के पास पुलिस को 53 ग्राम स्मैक मिला। पूछताछ में उसने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मामला जिले के बागोड़ा थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव का है। युवक बाइक पर जा रहा था। पुलिस ने शक के आधार पर उसे रुकवाया और तलाशी ली, जिसमें स्मैक मिली। बागोड़ा थानाधिकारी हुकमाराम ने बताया- जालोर एसपी शैलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिले में लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत बागोड़ा के चैनपुरा जाने वाली डामर सड़क पर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान एक युवक चैनपुरा की ओर से बिना नम्बरी बाइक पर सवार होकर आ रहा ईमाम खां पुत्र रमजान खान की गतिविधियां संदिग्ध लगी। पुलिस ने रोक कर तलाशी ली। जिसमें आरोपी के कब्जे से पुलिस 53 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त की। पुलिस ने आरोपी ईमाम खां को गिरफ्तार कर बाइक को जब्त किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वहीं आरोपी से पुलिस स्मैक की खरीद फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही हैं। कार्रवाई टीम में थानाधिकारी हुकमाराम, कांस्टेबल मसराराम, श्रवण कुमार, बाबूराम, उम्मेदसिंह व सुमित्रा रही।