The youth of Shrimali society udaipur vow to end the Utthanana culture | श्रीमाली समाज के…

श्रीमाली समाज की बैठक में समाज में जागरूकता को लेकर चर्चा करते पदाधिकारी।
श्री श्रीमाली समाज मेवाड़ की युवा शाखा की पहली कार्यकारिणी बैठक टाईगर हिल स्थित संस्कार भवन में हुई। इस बैठक में समाज में जागरूकता लाने के लिए एक बड़ी पहल करते हुए मौत के बाद होने वाली शोक बैठक (उठावना) को खत्म करने का सभी ने सर्व सम्मति से संकल्प लि
.
युवा शाखा के अध्यक्ष प्रफुल्ल श्रीमाली के नेतृत्व में हुई बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों ने कई महत्वपूर्ण सामाजिक सुधारों पर चर्चा कर ठोस निर्णय लिए। बैठक के दौरान समाज में प्रचलित उठावना संस्कृति को समाप्त करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
युवा शाखा के पदाधिकारियों ने कहा कि श्रीमाली समाज की परंपरा में उठावना जैसी संस्कृति कभी रही ही नहीं, ऐसे में इसे बंद किया जाना चाहिए। कार्यकारिणी ने ठाना कि इस दिशा में समाज स्तर पर जागृति लाने के प्रयास किए जाएंगे। युवाओं का मानना है कि उठावना कार्यक्रम में शोक संवेदनाएं व्यक्त करने वाले व्यक्ति शोकाकुल परिवार से उचित संवाद नहीं कर पाते, जबकि घर पर आयोजित 12 दिवसीय शोक बैठक में संवेदना प्रकट करना अधिक सहज और उचित है।
श्रीमाली समाज युवा संस्थान की बैठक में शामिल हुए युवा
प्रभारी उमेश श्रीमाली ने बताया कि इसी कड़ी में युवा शाखा ने मृत्यु भोज और कार्यक्रमों पर खर्च कम करने का निर्णय लिया। निर्णय हुआ कि मृत्यु के बाद दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सभी धार्मिक क्रियाएं विधि-विधान से की जाएंगी, लेकिन बड़े पैमाने पर होने वाले मृत्यु भोज और अन्य कार्यक्रम अब आयोजित नहीं किए जाएंगे। मृत्यु भोज में होने वाले अनावश्यक खर्च को रोकने के लिए समाज स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
श्रीमाली ने कहा कि किसी भी निर्णय को समाज पर थोपने से बेहतर है कि समाजजनों को जागरूक किया जाए जिससे स्वतः ही सामाजिक कुरीतियों दूर होने में सफलता मिलेगी। दो सत्रों में हुई बैठक के पहले सत्र में युवा कार्यकारिणी ने निर्णय लिए, जबकि दूसरे सत्र में समाज की मुख्य संस्था श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज मेवाड़ के अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली और उनकी कार्यकारिणी को भी आमंत्रित किया गया। युवा शाखा ने मुख्य संस्था को सभी निर्णयों से अवगत कराया और आश्वासन दिया कि आगामी बड़े सामाजिक आयोजनों में युवा वर्ग तन-मन-धन से सहयोग करेगा।
श्रीमाली ने बताया कि वर्ष 2026 में श्रीमाली समाज मेवाड़ तीन बड़े सामूहिक आयोजनों का साक्षी बनेगा। इनमें सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार, सामूहिक आनंद चतुर्दशी उद्यापन कार्यक्रम और सामूहिक करवा चौथ उद्यापन कार्यक्रम शामिल हैं।
कार्यकारिणी बैठक में मेवाड़ महामंत्री भूपेंद्र श्रीमाली, मंत्री कैलाश श्रीमाली, प्रतिवेदन खेल मंत्री विनय श्रीमाली, संस्कृतिक मंत्री भरत, ऋषि त्रिवेदी, कुलदीप दुर्गावत, प्रशांत श्रीमाली, ओम श्रीमाली, गिरीश श्रीमाली, नर्बदा शंकर, गणेश श्रीमाली, मयंक आदि मौजूद रहे।