साल के 2 महाप्रयोग, देशभर के सितारों ने किया इन फिल्मों में काम, एक हुई डिजास्टर, दूसरी ने कर…

वैसे तो बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्में बनती हैं जिसमें दो अलग-अलग सुपरस्टार्स को एक साथ देखा जाता है. लेकिन इस साल साउथ के डायरेक्टर्स ने कुछ अलग करने का प्लान किया और देश के अलग-अलग हिस्सों से सुपरस्टार्स के साथ एक बड़ा एक्सपेरिमेंट किया.
हालांकि इसमें एक को बुरी तरह से मुंह की खानी पड़ी तो वहीं दूसरी फिल्म ने अपने डायरेक्टर की लाज रख ली. अगर आप अब भी नहीं समझे किन फिल्मों की बात हो रही हैं तो यहां जानिए पूरी डिटेल.
विष्णु मांचू की ड्रीम प्रोजेक्ट का हुआ बुरा हाल
27 जून को लंबे इंतजार के बाद विष्णु मांचू की फिल्म ‘कन्नप्पा’ ने थिएटर्स में दस्तक दिया था. इस फिल्म का जबरदस्त बज भी देखने को मिला लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर ऑडियंस को इंप्रेस करने में असफल रही.
इस फिल्म की खास बात ये थी कि इसके जरिए बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था. इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काफी चर्चा हुई लेकिन जब ये आई तो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई.
सैक्निल्क के रिपोर्ट की मुताबिक ‘कन्नप्पा’ ने अपने खाते में वर्ल्डवाइड सिर्फ 41.75 करोड़ का कलेक्शन किया था. जबकि इसका बजट टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक 200 करोड़ के आसपास था.
मोहनलाल से लेकर प्रभास तक का था फिल्म में अहम रोल
इस फिल्म में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार मोहनलाल, बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार, साउथ और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल, तमिल फिल्म इंडस्ट्री के आर सरथकुमार, प्रीति मुकुंदन समेत प्रभास का भी कैमियो था.
फिल्म की कहानी में थीन्नाडु नामक शिकारी पर आधारित है. जो बाद में भगवान शिव का बहुत बड़ा भक्त बन जाता है. इस फिल्म को विष्णु मांचू ने लिखा है और मुकेश कुमार सिंह ने इसका निर्देशन किया है.
इस महाप्रयोग ने कर दी पैसों की बारिश
अब हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो साउथ के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘कुली’ है. लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में भी देश के अलग-अलग हिस्सों के बड़े सुपरस्टार्स को बेहतरीन अदाकारी का जलवा दिखाते हुए देखा गया था.
ये फिल्म 14 अगस्त को रिलीज हुई और 10 दिनों तक इसने ठीक-ठाक कमाई कर लिया है. रजनीकांत की बाकी की फिल्मों की तरह इसका भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था. सैक्निल्क के रिपोर्ट के अनुसार 375 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 18 दिनों में 507.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
इस बड़ी फिल्म में रजनीकांत को लीड रोल में देखा गया था. फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम देवा है. हालांकि मूवी में उनके अलावा तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन, कन्नड़ अभिनेता उपेन्द्र, बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान, श्रुति हासन और सत्यराज समेत कई दिग्गज एक्टर्स को देखा गया. लोकेश कनगराज द्वारा निर्मित इस फिल्म को ऑडियंस काफी प्यार दे रही है और अभी तक इसने डिसेंट सा कलेक्शन भी कर लिया है.