आखिर क्या हुआ था ऐसा जो टीवी की अनुपमा ने खुद को शीशे में देखना कर दिया था बंद, अब छलका दर्द

बॉलीवुड हो या टीवी इंडस्ट्री अक्सर एक्ट्रेसेस को वजन की वजह से ट्रोल होना पड़ता है. टीवी की टॉप एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने हाल ही में उन दिनों को याद किया जब उन्हें बॉडी शेम किया गया था. एक्ट्रेस ने बताया कि उनका वजन 83 किलो तक पहुंच गया था.
इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस ने खुद को शीशे में देखना बंद कर दिया था. लोग एक्ट्रेस को कहा करते थे कि वो बहुत ज्यादा मोटी हो गई हैं. रुपाली ने बताया कि जब आपकी 24 की कमर 40 की हो जाती है तो बहुत ही ज्यादा अजीब लगता है.
टेली टॉक इंडिया से बात करते हुए रुपाली ने कहा,’ मैं अपने बेटे रुद्रांश के जन्म के बाद 83 किलो की हो गई थी, मैंने खुद को शीशे में देखना बंद कर दिया था. कई लोगों ने मुझसे कहा, तू तो इतनी मोटी हो गई. कई चीजें जो आपको बोली जाती हैं वो आपको छू जाती हैं.खासकर जब आप एक महिला होती हैं.‘
रुपाली ने आगे बताया,’हिम्मत नहीं होती थी मेरी आइने के सामने आने की और अश्विन बहुत दयालु थे, दयालु क्या, वो मुझसे प्यार करते थे. आप जब किसी से प्यार करते हैं, आप शरीर या कुछ भी नहीं देखते हैं, लेकिन मैं अलग महसूस करती थी. 24 से आपकी कमर जब 40 की हो जाती है, अजीब सा लगता है.‘
बता दें 2013 में रुपाली गांगुली ने अश्विन वर्मा संग शादी की थी. एक्ट्रेस ने उसी साल अगस्त के महीने में बेटे रुद्रांश को जन्म दिया था. एक्ट्रेस के पति अश्विन की पिछली शादी से दो बेटियां हैं. रुपाली गांगुली के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो पिछले पांच साल से ‘अनुपमा’ सीरियल में नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें:-ऑनस्क्रीन दामाद से हुआ एक्ट्रेस को प्यार? तस्वीरें देख चर्चा हुई शुरू, फूटा एक्स बॉयफ्रेंड का गुस्सा!