Jaipur Devotees Visit Ayodhya, Offer Prayers to Shri Ram Lalla and Recite Sundarkand | जयपुर से…

भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में सोमवार को जयपुर से आए 300 से अधिक श्रद्धालुओं का दल रामलला के दरबार पहुंचा
भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में सोमवार को जयपुर से आए 300 से अधिक श्रद्धालुओं का दल रामलला के दरबार पहुंचा और दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मंदिर प्रांगण में “जय श्रीराम” के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा। इसके बाद एक होटल में सभी ने स
.
श्रीरामलला के दर्शन के बाद श्रद्धालुओं ने गुरुजी होटल में सामूहिक रूप से सुंदरकांड का पाठ किया। एक जैसी वेशभूषा में बैठे श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीराम और हनुमानजी के भजनों के साथ सामूहिक स्वर में सुंदरकांड का गायन किया। पूरा माहौल भक्तिमय हो गया और स्थानीय लोग भी इस अनूठे आध्यात्मिक आयोजन से प्रभावित होकर शामिल हो गए।
संजय महेश्वरी ने बताया सौभाग्य
कार्यक्रम के संयोजक संजय महेश्वरी ने कहा कि अयोध्या की पावन धरती पर आना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने बताया कि इस यात्रा की तैयारी वर्षों से की जा रही थी लेकिन प्रभु श्रीराम की कृपा से ही यह संभव हो सका। उन्होंने कहा, “आज यहां सुंदरकांड पाठ में हमारे सभी मित्र और परिजन शामिल हैं। यह भक्ति का दुर्लभ अवसर है, जिसे हम जीवनभर याद रखेंगे।”
महेश्वरी ने आगे बताया कि श्रीरामलला का दर्शन करने के बाद उनकी पूरी टोली वाराणसी जाएगी और बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेगी।
अयोध्या के विकास की सराहना
संजय महेश्वरी ने अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि पहले जब वह यहां आए थे तब सुविधाओं का अभाव था, लेकिन अब अयोध्या का स्वरूप ही बदल गया है। चौड़ी सड़कों, आकर्षक मार्गों, बिजली की चमकती रोशनी और राम मंदिर निर्माण ने अयोध्या को नई पहचान दी है।
श्रद्धालुओं का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में अयोध्या का कायाकल्प हुआ है। अयोध्या आने वाले भक्तों को अब बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं, जिससे उनकी यात्रा सहज और यादगार बन रही है।
रामनगरी में जयपुर से आए श्रद्धालुओं के इस भक्ति आयोजन ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि श्रीराम के प्रति आस्था और भक्ति हर दिल में बसती है और अयोध्या विश्वभर के भक्तों के लिए आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है।