राज्य

Bhanwal Patwari Trapped Taking Bribe Of 9500 In Nagaur | नागौर में 9500 की रिश्वत लेते भंवाल…

एसीबी की गिरफ्त में आरोपी(नीली टीशर्ट में)

नागौर जिले के रियांबड़ी उपखंड में एसीबी ने पटवारी को साढ़े 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। रियांबड़ी उपखंड के भंवाल हल्के के पटवारी सुरेश कुमार मेघवाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। एसीबी एएसपी कल्पना सोलंकी ने बताया कि एक मुकदमे में से

.

आरोपी पटवारी सुरेश कुमार मेघवाल

रविवार की छुट्टी थी, सोमवार को रुपए देना तय हुआ

नागौर एसीबी की एडिशनल एसपी कल्पना सोलंकी ने बताया कि परिवादी ने रिश्वत की डिमांड करने की शिकायत देते हुए बताया था कि परिवादी की पैतृक कृषि भूमि के आपसी बंटवारे के बाद रिकॉर्ड में संशोधन करवाने की एवज में पटवारी ने 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है। परिवादी की शिकायत का 29 अगस्त को सत्यापन किया। फिर संडे की छुट्‌टी होने के चलते आज सोमवार 1 अगस्त को पैसे देना तय हुआ।

10 हजार लेकर 500 लौटाए

परिवादी एसीबी में शिकायत देने के बाद पटवारी को 10 हजार रुपए बतौर रिश्वत देने को तैयार हो गया। आज परिवादी रिश्वत की राशि लेकर पहुंचा और पटवारी ने उससे 10 हजार रुपए ले दिए और बाद में परिवारी के निवेदन पर 500 रुपए लौटा दिए। इसके तुरंत बाद एसीबी की टीम ने पटवारी की जेब से रिश्वत की राशि बरामद कर ली। आरोपी से पूछताछ व अन्य कार्रवाई जारी है। एसीबी ने मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button