दर्द से भरा था इस कॉमेडियन का बचपन, मां ने एसिड पी दे दी जान, पिता को मार गया लकवा

आज हम इस आर्टिकल में जिस कॉमेडियन के बारे में बात कर रहा हैं, उनका बचपन काफी दर्दनाक रहा है. जब वो 13 साल के थे तो उनकी मां का निधन हो गया. ये कॉमेडियन बिग बॉस विनर भी रह चुका है. बता दें ये कॉमेडियन कोई और नहीं बल्कि मुनव्वर फारूकी हैं.
एक पुराने रियलिटी शो में मुनव्वर ने बताया था कि उनकी मां ने एसिड पी लिया था जिसके बाद उनका निधन हो गया. एक पॉडकास्ट के दौरान उन पलों को याद कर मुनव्वर काफी इमोशनल हो गए थे. मुनव्वर ने प्रखर गुप्ता के पॉडकास्ट में बचपन के दिनों को याद किया था.
नहीं मानते किसी को जिम्मेदार
उन्होंने कहा कि उनके पिता उनकी मां को मारा करते थे. उनकी मां ने 22 सालों तक पिता के जुल्मों को सहन किया. उन्होंने कहा कि वो अपनी मां की मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं मानते हैं. शायद उनका जाना ऐसे ही लिखा था.
मां ने एसिड पी ली थी
मुनव्वर ने कहा,’ जब वो 13 साल के थे उन्हें सुबह किसी ने उठाया और कहा कि उनकी मां को अस्पताल ले गए हैं. जब वो अस्पताल पहुंचे तो उन्हें पता चला कि परिवार के लोगों ने किसी को नहीं बताया कि उनकी मां ने एसिड पी लिया था. सब लोग मुनव्वर को भी ये बात किसी को नहीं बताने के लिए कह रहे थे, क्योंकि पिता को समस्या हो जाती.’
पिता से थे नाराज
मुनव्वर ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा था, मैं एक नर्स के पास गया, वो मेरी मां की तरफ से थीं इसलिए उनसे जान पहचान थी. उन्हें मैंने बता दिया कि ये घटना घटित हुई है तो मां को तुरंत ही इमरजेंसी में शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन उनकी डेथ हो गई. मुनव्वर ने बताया कि मां की मौत के बात वो अपने पिता और परिवार से नाराज रहने लगे थे.
पिता को कर दिया माफ
लेकिन उनकी मां के निधन के 2 साल बाद पिता को लकवा मार गया और 80 प्रतिशत उनके शरीर ने काम करना बंद कर दिया. मुनव्वर ने बताया कि वो उन्हें विलेन मानते थे, लेकिन फिर भी वो उनके पिता थे. मुनव्वर को समझ आ गया कि आप जब गलत करते हो तो आपको भुगतना पड़ता है.
ये भी पढ़ें:-आखिर क्या हुआ था ऐसा जो टीवी की अनुपमा ने खुद को शीशे में देखना कर दिया था बंद, अब छलका दर्द