‘भाजपा कार्यकर्ताओं ने रची साजिश, अब कर रहे हैं नाटक’, धर्मस्थल विवाद पर बोले डीके शिवकुमार

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने सोमवार (01 सितंबर, 2025) को आरोप लगाया कि धर्मस्थल को निशाना बनाने की साजिश के पीछे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं का हाथ है और दावा किया कि यह मामला भाजपा के भीतर आंतरिक मतभेद से पैदा हुआ.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार ने भाजपा पर धर्मस्थल मामले से जुड़े प्रदर्शन आयोजित करके ‘नाटक’ करने का आरोप लगाया. भाजपा की ओर से इस मामले की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से जांच कराने की मांग के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में शिवकुमार ने कहा, ‘क्या वे विशेष जांच टीम (एसआईटी) की ओर की गई जांच से संतुष्ट नहीं हैं? वे ही लोग हैं, जिन्होंने एसआईटी की मांग की थी, उन्होंने इसका स्वागत किया था.’
भाजपा में दो समूहों के बीच आंतरिक लड़ाई
शिवकुमार ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में किसी का नाम लिए बगैर कहा, ‘उन्होंने न्याय की मांग को लेकर कभी आवाज नहीं उठाई. भाजपा में दो समूहों के बीच आंतरिक लड़ाई है, यह उनकी साजिश है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने ही धर्मस्थल की प्रतिष्ठा को धूमिल करने की साजिश रची थी, अब वे नौटंकी कर रहे हैं.’
सोमवार को भाजपा ने मंदिर नगरी में ‘धर्मस्थल चलो’ रैली आयोजित करते हुए केंद्रीय एजेंसियों से मामले की जांच की मांग की और धर्मस्थल को ‘बदनाम करने वाले अभियान’ की निंदा की. पार्टी ने मामले से निपटने के तरीके को लेकर कांग्रेस सरकार की भी आलोचना की है.
ऐसे शुरू हुआ धर्मस्थल विवाद
यह विवाद तब शुरू हुआ जब एक शिकायतकर्ता, जिसकी बाद में पहचान सी एन चिन्नैया के रूप में हुई और जिसे झूठी गवाही के आरोप में गिरफ्तार किया गया, ने दावा किया कि उसने पिछले दो दशकों में धर्मस्थल में कई शवों को दफनाया है, जिनमें से कई के शरीर पर यौन उत्पीड़न के निशान मिले.
ये भी पढ़ें:- SCO के मंच से आतंकवाद पर पीएम मोदी ने शहबाज शरीफ को ऐसा धोया, उड़ गया चेहरे का रंग, देखें वीडियो