Brahmin industrialists will gather in Jaipur on 5 September | जयपुर में 5 सितम्बर को जुटेंगे…

समाज को आगे बढ़ाने का भाव लिए विप्र उद्योगपति और व्यवसायी 5 सितम्बर को जयपुर में जुटेंगे।
मातृभूमि राजस्थान के विकास और शिक्षा, संस्कार एवं स्वावलंबन की दिशा में समाज को आगे बढ़ाने का भाव लिए विप्र उद्योगपति और व्यवसायी 5 सितम्बर को जयपुर में जुटेंगे। वे यहां 6 सितम्बर को होने वाले नव निर्मित श्री परशुराम ज्ञानपीठ के भव्य उद्घाटन समारोह म
.
ज्ञानपीठ उद्घाटन समारोह की पूर्व संध्या पर राजस्थान कन्वेंशन सेंटर में वंदन पर्व का आयोजन किया जाएगा। इसका आयोजन विप्र चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (विक्की) की ओर से किया जा रहा है, जो विप्र फाउंडेशन का एक आनुषंगिक संगठन है।
इस विचार मंथन को दिसंबर 2025 में होने वाली राजस्थान राइजिंग समिट से भी जोड़ा जा रहा है। माना जा रहा है कि इस समिट के जरिए विप्र उद्योगपति राजस्थान के सर्वांगीण विकास में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। यह आयोजन विप्र उद्यमियों के अपनी माटी से जुड़ाव को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
कार्यक्रम में राजस्थान फाउंडेशन असम चैप्टर के अध्यक्ष रतन शर्मा, बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन के सुरेश शर्मा, लॉजिस्टिक किंग बनवारीलाल सोती, वक्रांगी के वेदांत नंदवाना, मधुश्री ग्रुप के पवन हिसारिया, मिराज समूह के मंत्रराज पालीवाल, विमानन सेवा से जुड़े जितेन्द्र कुमार भारद्वाज सहित कई नामचीन उद्योगपति शिरकत करेंगे।
विक्की जयपुर चैप्टर अध्यक्ष नवीन शर्मा ने बताया कि विप्र उद्योगपतियों के सम्मान में रात्रिभोज भी आयोजित होगा। वहीं महामंत्री गौरव लाटा ने कहा कि आयोजन में राजस्थानी थीम की विशेष झलक देखने को मिलेगी। प्रतिभागियों का राजस्थानी साफा पहनाकर स्वागत किया जाएगा और ज्ञानपीठ निर्माण में सहयोग देने वालों का सम्मान भी किया जाएगा।