मनोरंजन

पहला ब्रेक मिलने के लिए अर्चना पूरन सिंह के बेटे ने दिए 1000 ऑडिशन, आर्यमन हुए इमोशनल

एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. वो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में तो जज बनी नजर आती हैं साथ ही वो व्लॉग्स भी बनाती हैं. जिसमें उनकी पूरी फैमिली अपनी डेली लाइफ के बारे में अपडेट देती नजर आती है. अर्चना के साथ परमीत सेठी और दोनों बेटे आर्यमन, आयुष्मान भी नजर आते हैं. अर्चना पूरन सिंह के बड़े बेटे आर्यमन को पहला एक्टिंग ब्रेक मिल गया है. पहले ब्रेक के लिए आर्यमन ने 1-2 नहीं बल्कि पूरे 1000 ऑडिशन दिए हैं. आर्यमन ने अपनी खुशी जाहिर की है.

आर्यमन ने अपने व्लॉग में एड मिलने की जानकारी दी है. आर्यमन ने कहा कि उनके सभी ऑडिशन के पीछे उनके पिता और भाई की भी मेहनत थी. बेटे की तरक्की देखकर परमीत भी बहुत खुश हुए.

दिए 1000 ऑडिशन
आर्यमन ने आगे बताया उन्होंने पापा और भाई के साथ मिलकर 1000 ऑडिशन दिए. जब जाकर उन्हें अपने करियर का पहला एड मिला है. ये उनका पहला प्रोफेशनल एक्टिंग जॉब है. जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी. उन्हें एक गाड़ी का एड मिला है. एक्टिंग ब्रेक मिलने के बाद आर्यमन थोड़ा इमोशनल होते नजर आए.

बता दें आर्यमन को पहला प्रोफेशनल एक्टिंग ब्रेक मिलने से उनके फैंस और मंगेतर योगिता बहुत खुश हैं. वो सोशल मीडिया पर उन्हें ढेर सारी बधाई दे रहे हैं. कुछ फैंस कह रहे हैं कि योगिता आर्यमन के लिए काफी लकी साबित हो रही है.

अर्चना पूरन सिंह का फेम भी आर्यमन के लिए काम नहीं आया है. वो इंडस्ट्री में अपनी जगह खुद बना रहे हैं. आर्यमन को पहला प्रोफेशनल एक्टिंग ब्रेक मिलने में तभी इतना समय लग गया है. वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो आर्यमन ने कुछ समय पहले ही योगिता बिहानी को प्रपोज किया था. जिसका व्लॉग भी उन्होंने शेयर किया था. ये व्लॉग लोगों को बहुत पसंद आया था.

ये भी पढ़ें: दर्द से भरा था इस कॉमेडियन का बचपन, मां ने एसिड पी दे दी जान, पिता को मार गया लकवा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button