‘जसप्रीत बुमराह को मुआवजा मिले’, टीम इंडिया के पूर्व बॉलिंग कोच ने क्यों दिया ऐसा बयान; जानें…

Jasprit Bumrah Work Load Management: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के बाद तेज गेंदबाजों के वर्क लोड को लेकर चर्चा काफी तेज हो गई है. इस टेस्ट सीरीज से पहले ही टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने ये बता दिया था कि बुमराह पांच में से केवल तीन टेस्ट मैच ही खेल पाएंगे. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खत्म होने तक कुछ ऐसा ही हुआ. अब इस बात पर टीम इंडिया के पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण ने बुमराह को मुआवजा देने की बात कही है.
बुमराह को आखिर क्यों मिले मुआवजा?
भारतीय टीम के बॉलिंग कोच रह चुके भरत अरुण ने टाइम्स ऑफ इंडिया के बॉम्बे स्पोर्ट एक्सचेंज पॉडकास्ट में जसप्रीत बुमराह को लेकर बात की. भरत अरुण ने कहा कि टीम में तेज गेंदबाजों का सुरक्षित रहना जरूरी है. बल्लेबाज और स्पिनर सभी फॉर्मेट में खेल सकते हैं, लेकिन तेज गेंदबाजों के लिए ऐसा कर पाना संभव नहीं है. भरत अरुण ने आगे कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बुमराह को आईपीएल नहीं खेलना चाहिए और उन्हें इस सीजन IPL से आराम देना चाहिए था.
भरत अरुण का मानना है कि जसप्रीत बुमराह या अन्य किसी तेज गेंदबाज को खास सीरीज से पहले पूरा आराम मिलना चाहिए. इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को उन्हें उचित मुआवजा भी देना चाहिए. बीसीसीआई को खिलाड़ियों से कहना चाहिए कि आप आईपीएल की जगह इस सीरीज पर काम करें और उसके लिए तैयारी करें.
IPL से पहले चोटिल थे बुमराह
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पांचवें टेस्ट में पीठ में चोट लग गई थी, जिसके चलते बुमराह तीन महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए थे. भारत के इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 में फिर एक बार खेलने की शुरुआत की और इस टूर्नामेंट में मुबंई इंडियंस के लिए 12 मैच खेलते हुए 18 विकेट चटकाए. वहीं बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तीन मैचों में ही 14 विकेट हासिल किए. इस दौरान दो बार पांच विकेट हॉल भी पूरा किया.
यह भी पढ़ें