राज्य

Woman falls in well, dies | टोंक में पानी पीते हुए कुएं में गिरी महिला: पैर फिसलने से हुआ…

कुयें में गिरी महिला को तलाश करते SDRF टीम के जवान।

मेहंदवास थाना क्षेत्र के उस्मानपुरा गांव के पास सोमवार को कुएं में पानी पीते समय पैर फिसलने से गिर पड़ी। इससे उसकी मौत हो गई। महिला मवेशियों को चराने गांव से करीब 2 किमी दूर गई थी।

.

इस दौरान कुएं में पानी पीते समय उसमें गिर पड़ी। शाम करीब सवा चार बजे SDRF की टीम मौके पर पहुंची। जहां टीम कमांडर राजेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने करीब आधा घंटा की मशक्कत में महिला शव को बाहर निकालकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। बाद में पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

महिला के शव को बाहर निकालते SDRF के जवान।

बचाने का प्रयास भी किया

SDRF के टीम कमांडर राजेंद्र चौधरी ने बताया कि आज शाम करीब पौने बजे सूचना मिली कि उस्मानपुर गांव के पास सूचना मिली थी कि मवेशी चराने गई एक महिला कुएं में पानी पीने के दौरान पैर फिसलने से गिर गई। हालांकि कुछ महिलाएं और भी थी, उन्होंने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह तब तक पानी में डूब गई। फिर इसकी सूचना गांव में दी गई।

गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की सूचना पर SDRF टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से करीब आधा घंटा में उसे तलाश कर बाहर निकाला और शव पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मृतका उस्मानपुरा निवासी गुड्डी देवी (42) पत्नी रतनलाल गुर्जर है। बाद में पुलिस टोंक सआदत अस्पताल की मॉर्च्युरी में गई।जहां उसका पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button