राज्य
dr jinendra shastri udaipur to receive Rajasthan Gaurav Samman in Jaipur | जयपुर में उदयपुर के…

जयपुर में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे उदयपुर के डॉ.जिनेंद्र शास्त्री को सम्मानित हुए।
संस्कृति युवा संस्था की ओर से जयपुर में आयोजित सम्मान समारोह में उदयपुर के समाजसेवी व भाजपा आपदा राहत विभाग राजस्थान के प्रदेश संयोजक डॉ. जिनेंद्र शास्त्री को राजस्थान गौरव सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, संस
.
कार्यक्रम संयोजक सौम्यता मिश्रा ने बताया की समारोह में प्रधान संरक्षक एच.सी गणेशिया,गोविंद पारीख,समाजसेवी सुनील खेतपालया ने भी संबोधित किया। समारोह में उदयपुर निवासी 44 वर्षीय डॉ. शास्त्री को सेवा और मानवता को लेकर किए गए उनके कार्यों के लिए यह सम्मान दिया गया। इसमें कोरोना काल में 40 टीमें बनाकर 89 दिन की सेवा का कार्य भी प्रमुख रूप से शामिल है।