राज्य
BBA-LLB course started in SPSU bhatewar udaipur | एसपीएसयू में बीबीए-एलएलबी पाठ्यक्रम शुरू:…

एसपीएसयू में बीबीए-एलएलबी पाठ्यक्रम के पोस्टर का विमोचन करते हुए।
उदयपुर के सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय (एसपीएसयू), भटेवर बीबीए-एलएलबी पाठ्यक्रम शुरू कर दिए हैं। विश्वविद्यालय के अध्यक्ष एवं कुलपति डॉ. पृथ्वी यादव ने बताया कि एसपीएसयू का यह नया कदम दक्षिणी राजस्थान के युवाओं के लिए शिक्षा और करियर के अवसरों को
.
इस दौरान आज ही शहर के मध्य अशोक नगर मैन रोड पर एसपीएसयू के नए सिटी ऑफिस का उद्घाटन भी किया गया। डॉ. यादव ने बताया कि नए सिटी ऑफिस को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। इसमें काउंसलिंग स्पेस, जहाँ विद्यार्थी और अभिभावक प्रवेश प्रक्रिया तथा कोर्स से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मीटिंग रूम बनाया गया है जहाँ शैक्षणिक और प्रशासनिक बैठकों का आयोजन किया जाएगा।