मनोरंजन

‘फैंटास्टिक फोर फर्स्ट स्टेप्स’ ने की साढ़े चार हजार करोड़ की कमाई, MCU की फिल्म के नाम हुआ ये…

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म ‘फैंटास्टिक फोर फर्स्ट स्टेप्स’ 25 जुलाई को दुनियाभर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने कुछ ही दिनों में अपनी तगड़ी कमाई से सभी को इंप्रेस किया. अब अपने रिलीज के छठे हफ्ते में फिल्म ने बड़ा माइलस्टोन हासिल कर लिया है. जानिए इसकी पूरी डिटेल.

बंपर कलेक्शन के साथ बनी 2025 की सफल फिल्मों में से एक
कोईमोई के रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने अपने रिलीज क छठे हफ्ते में नॉर्थ अमेरिकन बॉक्स ऑफिस 4.8 मिलियन की बंपर कमाई की है. कमाई के मामले में यह फिल्म 2025 में रिलीज हुई अन्य एमसीयू फिल्मों जैसे ‘कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ और ‘थंडरबोल्ट्स’ से आगे है .

इसके साथ ही ये इस साल की पहली सफल एमसीयू फिल्म बनी है. फिल्म ने अपनी शुरुआत बहुत ही बेहतरीन तरीके से की थी लेकिन गुजरते वक्त के बाद इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की गई.

इस हफ्ते फिल्म के कलेक्शन में पिछले हफ्ते से 20.1% की गिरावट देखने को मिली. हालांकि बाद में इस फिल्म ने ऐसी पारी खेली कि अब ये सभी रिकॉर्ड तोड़ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस में माइलस्टोन हासिल कर चुकी है. कोईमोई के रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की वर्ल्डवाइड कलेक्शन कुछ इस प्रकार है–
नॉर्थ अमेरिका – 265.8 मिलियन

इंटरनेशनल – 240.5 मिलियन

वर्ल्डवाइड – 506.3 मिलियन (करीब 4452 करोड़ रुपये)

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म जिसने बनाया ये रिकॉर्ड
आपको बता दें, इस फिल्म को 1961 में पहली बार पब्लिश हुई ‘फैंटास्टिक फोर’ कॉमिक्स पर बनाया गया है. 200 मिलियन के बजट पर बनी इस फिल्म ने अपने मेकर्स को जबरदस्त मुनाफा देते हुए 500 मिलियन की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है.

आपको बता दें इस साल मार्वल यूनिवर्स की तीन फिल्में रिलीज हुईं जिसमें ‘कैप्टेन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ ने कोईमोई के रिपोर्ट के मुताबिक 415.1 मिलियन का ग्लोबल कलेक्शन किया, इसके बाद ‘थंडरबोल्ट्स’ अपने खाते में 400 मिलियन भी इकट्ठा करने में असमर्थ रही और इसने बस 382.4 मिलियन की ही कमाई की. अब ‘फैंटास्टिक फोर फर्स्ट स्टेप्स’ ने 500 मिलियन का माइलस्टोन हासिल कर सबके रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button