8 arrested for buying and selling accounts and cheating on OLX | खाते खरीदने-बेचने, OLX पर ठगी…

डिएसटी टीम की कार्यवाही में 6 आरोपी गिरफ्तार।
अलवर के वैशाली नगर थाना व शिवाजी पार्क थाना पुलिस साइबर संग्राम अभियान के तहत बैंक खाते खरीदने, बेचने व कमीशन पर रकम निकलवाकर फ्रॉड करने व सैक्स टोर्शन करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से एक चैक बुक दो एटीएम कार्ड दो बैंक पास ब
.
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया की डीएसटी प्रभारी टीम वैशाली नगर थाना इलाके में सुचना पर जे.एस. फोर व्हील कम्पनी के पीछे खाली जगह पहुंची थी। जहां पुलिस जाब्ते को एक बोलेरो ड्राइवर सहित कुल 6 लोग बैठे हुए मिले जिनके फोन में संदिग्ध डिटेल पाये जाने पर थाने लाकर उनके पास मिले मोबाइल नम्बरो व खाता नम्बरो को साइबर पोर्टल पर चैक किया तो उनके नम्बरों पर करीब 85 लाख रुपये का फ्रॉड करने की अलग अलग शिकायत दर्ज मिली व आरोपियों के पास एक चैक बुक, 2 एटीएम कार्ड व 2 बैंक पास बुक, व 7 मोबाइल फोन मिले पूछताछ में आरोपियों ने साइबर फ्रॉड के लिए अकाउंट खरीदने बेचना व खातों की डिटेल्स साइबर फ्रॉड करने वालों को बेचकर एटीएम कार्ड व ऑनलाइन कमीशन पर रकम निकलवाकर देना बताया।
जिस पर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करते हुये ठगी करने वाले शारूक खान पुत्र अब्दुल रज्जाक (28) निवासी मेव मोहल्ला अकबरपुर,शारूक पुत्र खुर्शीद (23) निवासी माहोली फिरोजपुर (हरियाणा),कुर्बान अली पुत्र अब्दुल रहमान(31) निवासी बनेणी धोकला डिग,दाउद खॉ पुत्र निसार खॉ (34) निवासी रायपुर सुकेती सीकरी,रहीस खॉ पुत्र जमील खॉ (26) निवासी सेमला कलां, जुमरत पुत्र रत्ती खॉ (32) निवासी बिडगांवा डिग, को गिरफ्तार किया गया है।
शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने ताजिम व मोहम्मद यूसुफ को गिरफ्तार किया ।
वही शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने थाना अधिकारी विनोद सांवरिया के सुपर विजन में ऑनलाइन ठगी के विरूद्ध् साइबर फ्रॉड प्रभावित गांवों में दबीस दे कर दो आरोपी ताजिम खान पुत्र जमील खान (22) निवासी खेडावास डिग व मोहम्मद यूसुफ पुत्र ताहिर हुसेन (23) खेडावास डिग को गिरफ्तार किया है । उनके कब्जे से चार मोबाइल चार सिम कार्ड बरामद किए है।