मनोरंजन

ऐसे स्टार जो एक्टिंग से कमाते हैं करोड़ों, फिर इसी पैसे से बनाते हैं दूसरों का करियर, जानें…

दुलकर सलमान इस बदलाव का बेहतरीन उदाहरण हैं. उन्होंने मलयालम, तमिल और हिंदी सिनेमा में लगातार एक्सपेरिमेंट किया है. बतौर प्रोड्यूसर भी उन्होंने लोका चैप्टर: 1 चंद्रा जैसी हिट फिल्म बनाई, जिसमें कल्याणी प्रियदर्शन लीड रोल में थीं. इस फिल्म ने 2025 की टॉप पांच मलयालम फिल्मों में जगह बनाई. उन्होंने आदी, पुझु और मनियराईले अशोकन जैसी फिल्में भी प्रोड्यूस की हैं.

तेलुगु स्टार नानी भी इस लिस्ट में हैं. उन्होंने हिट फ्रेंचाइज़ की शुरुआत की और दिलचस्प बात यह रही कि पहले दो पार्ट्स में वे खुद लीड में नहीं थे. हिट द फर्स्ट केस में विश्वक सेन और हिट: द सेकेंड केस में अदिवि शेष को मौका मिला. सिर्फ तीसरे पार्ट में नानी खुद नज़र आए और उसके लिए उन्होंने एक नया प्रोडक्शन हाउस शुरू किया. उनकी सोच साफ है, वे सिर्फ अपने लिए फिल्में नहीं बनाते, बल्कि नए टैलेंट और मजबूत कंटेंट पर भरोसा करते हैं.

जॉन अब्राहम ने इस ट्रेंड की शुरुआत बहुत पहले कर दी थी. 2012 में उनकी फिल्म विकी डोनर ने न सिर्फ आयुष्मान खुराना और यामी गौतम को स्टार बना दिया, बल्कि स्पर्म डोनेशन जैसे टॉपिक पर खुलकर बात की. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और जॉन को एक साहसी प्रोड्यूसर साबित किया. इसके बाद उन्होंने सरदार का ग्रैंडसन और तारा वर्सेस बिलाल जैसी फिल्में भी प्रोड्यूस कीं.

कमल हासन तो हमेशा से सिनेमा को आगे बढ़ाने वाले निर्माता रहे हैं. उन्होंने न सिर्फ अपनी फिल्में बनाईं बल्कि नए कलाकारों और कहानियों पर भी काम किया. हाल ही में उन्होंने अमरन जैसी बड़ी फिल्म बनाई, जिसमें शिवकार्तिकेयन मुख्य भूमिका में हैं. इससे पहले भी उन्होंने नाला दामायंथी (आर. माधवन) और मागालिर मत्तुम(रेवती) जैसी फिल्मों का निर्माण किया.

आमिर खान हमेशा से अपने प्रोडक्शन हाउस का इस्तेमाल एक्सपेरिमेंटल और हटके फिल्मों के लिए करते आए हैं. लगान और तारे ज़मीन पर में उन्होंने खुद काम किया, लेकिन जाने तू या जाने ना से उन्होंने अपने भांजे इमरान खान को लॉन्च किया और देली बेली जैसी कल्ट फिल्म भी दी. सितारे जमीन पर उन्हीं के प्रोडक्शन हाउस ने दी है.

सलमान खान को बॉलीवुड का “गॉडफादर” कहा जाता है. उनके प्रोडक्शन हाउस सलमान ख़ान फिल्म ने कई नए चेहरों को लॉन्च किया है. हिरो 2015 से सूरज पंचोली और अथिया शेट्टी को लॉन्च किया गया, वहीं नोटबुक 2019 से जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल को ब्रेक मिला. भले ही ये फिल्में बहुत बड़ी हिट नहीं रहीं, लेकिन सलमान की कोशिश हमेशा नए चेहरों को मौका देने की रही है.

शाहरुख खान का प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट आज बॉलीवुड का एक मजबूत नाम है. हालांकि, ज्यादातर थिएटर रिलीज़ में शाहरुख ने खुद ही लीड रोल निभाया है, मैं हूं ना से लेकर जवान तक. लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उन्होंने अलग-अलग प्रोजेक्ट्स को सपोर्ट किया है, जैसे आलिया भट्ट की डार्लिंग्स, बॉबी देओल की क्लास ऑफ ’83 और बेताल. इससे उन्होंने दिखाया कि वे बदलते वक्त और डिजिटल ऑडियंस की डिमांड को समझते हैं.

Published at : 01 Sep 2025 09:38 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button