हेमा मालिनी ने उधर बेची करोड़ों की प्रॉपर्टी, इधर घर ले आईं इतनी महंगी गाड़ी

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी ने अब फिल्मी पर्दे को छोड़ राजनीति का हाथ थामा है और इलेक्शन नॉमिनेशन एफिडेविट में उन्होंने अपनी कुल संपति का भी जिक्र किया था. अब उन्होंने मुंबई के ओशिवारा में स्थित अपनी 2 प्रॉपर्टीज को बेच दिया है.
एक तरफ बेचा प्रॉपर्टी और दूसरी तरफ ले आईं करोड़ों की गाड़ी
दिग्गज अदाकारा ने ओशिवाड़ा में स्थित अपनी दोनों प्रॉपर्टीज को बेच दिया है. स्क्वायर यार्ड्स द्वारा प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के अनुसार उन्होंने अपनी दोनों प्रॉपर्टी 12.50 करोड़ रुपयों में बेची है दोनों को 6.25 करोड़ रुपयों में बेचा गया है और इसमें कार पार्किंग स्पेस भी शामिल है.
अंधेरी वेस्ट में स्थित ओबेरॉय स्प्रिंग्स मुंबई के पौष इलाकों में से एक है. रजिस्ट्रेशन डाक्यूमेंट्स के मुताबिक, दोनों फ्लैट्स का कार्पेट एरिया लगभग 847 वर्ग फुट है, जबकि उनका निर्मित क्षेत्रफल लगभग 94.46 वर्ग मीटर है.
इसके साथ ही हेमा मालिनी अपने घर एक ब्रांड न्यू गाड़ी भी लेकर आई हैं. वायरल भयानी के वीडियो के मुताबिक उन्होंने अपने घर में एमजी एम 9 खरीदी है, जिसकी कीमत करीब 70 लाख से शुरू होती है. अब इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और फैंस भी हेमा मालिनी को शुभकामनाएं दे रहे हैं.
क्या है हेमा मालिनी की नेटवर्थ?
हेमा मालिनी ने 1963 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और अब बतौर पॉलिटिशियन समाज के लोगों की सेवा कर रही हैं. एक्ट्रेस मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा विधायक हैं. लोक सभा इलेक्शन के दौरान उनके द्वारा दिए गए हलफनामे यानी एफिडेविट में एक्ट्रेस ने अपनी कुल संपत्ति का खुलासा किया था.
इसमें हेमा मालिनी ने बताया कि वो 122.19 करोड़ संपत्ति की मालकिन हैं. हलफनामे में ये खुलासा हुआ कि एक्ट्रेस के पास कुल 2.96 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है और इसके साथ 2.6 करोड़ के शेयर्स और इन्वेस्टमेंट भी शामिल हैं. साथ ही वो 62 लाख रुपए की गाड़ियों और 3.39 करोड़ रुपए के जेवरात की भी मालकिन हैं.