EU की महिला अध्यक्ष के विमान का जीपीएस हुआ जाम, रूस पर लगाया आरोप

यूक्रेन जंग को लेकर चल रही तनातनी के बीच यूरोपीय आयोग ने रूस पर ईयू की अध्यक्षा उर्सला वॉन डेर लेयन के विमान को जाम करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. यूरोपीय आयोग के मुताबिक, पायलट ने जीपीएस-नेविगेशन जाम होने के बाद फिजिकल मैप के जरिए लैंडिंग की.
घटना रविवार (31 अगस्त, 2025) की है, जब उर्सला पौलेंड के दौरे से लौट रही थी. यूरोपीय आयोग का आरोप है कि मिड-एयर, विमान के जीपीएस-नेविगेशन को जाम कर दिया गया, जिसके चलते बुल्गारिया में लैंडिंग करनी पड़ी.
लैंडिंग से पहले पायलट ने लगाया चक्कर
लैंडिंग से पहले पायलट ने करीब एक घंटे तक बुल्गारियाई एयरोस्पेस में चक्कर लगाया, लेकिन जब जीपीएस-नेविगेशन दुरुस्त नहीं हुआ तो फिजीकल मैप के जरिए बुल्गारिया के एक एयरपोर्ट पर लैंडिंग की गई. बुल्गारियाई एजेंसियों के मुताबिक, ये जैमिंग रूस की करतूत थी. हालांकि, रूस की तरफ से इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
यूक्रेन जंग में यूरोपीय यूनियन (ईयू) पूरी तरह से रूस के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. यूरोपीय आयोग की अध्यक्षा होने के नाते, उर्सला खुद सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर यूक्रेन के समर्थन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ खड़ी नजर आती हैं.
रूस-यूक्रेन जंग में पौलैंड, यूरोपीय देशों के साथ
हाल ही में जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और इंग्लैंड के आधा-दर्जन राष्ट्राध्यक्षों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के लिए अमेरिका का दौरा किया था, तब भी उर्सला साथ में थी. हालांकि, ट्रंप के साथ मीटिंग के दौरान उर्सला को साथ नहीं बिठाया गया था.
रविवार को जब उर्सला के प्लेन ने बुल्गारिया में फोर्स-लैंडिंग की, तब भी यूरोपीय आयोग की अध्यक्षा, पौलेंड-बेलारूस के बॉर्डर से लौट रही थी. रूस-यूक्रेन जंग में पौलैंड, यूरोपीय देशों के साथ है तो बेलारुस, पुतिन के समर्थन में है.
ये भी पढ़ें:- ‘खुद बेल पर, फिर भी कह रहे दूसरों को चोर’, राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम’ पर भाजपा का पलटवार