इंडिया में कैसे आया ‘बिग बॉस’ का कॉन्सेप्ट, जानें कहां से हुई थी शुरुआत

टीवी रियलिटी शोज की फैन फॉलोइंग काफी लंबी चौड़ी है. दर्शक रियलिटी शोज को ना सिर्फ देखना पसंद करते हैं बल्कि बिग बॉस का कॉन्सेप्ट कुछ ऐसा है कि दर्शक इसके लिए सालभर इंतजार करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में ये शो आखिर लॉन्च कैसे हुआ. अगर नहीं, तो चलिए जानते हैं कि आखिर कैसे अलग-अलग क्षेत्र से सेलिब्रिटीज को एक घर के अंदर लाकर, साजिशों, चालों और झगड़े-फसाद को इंटरटेनमेंट में बदला गया.
कैसे इंडिया में शुरू हुआ ‘बिग बॉस’ ?
दरअसल इंडिया में ‘बिग बॉस’ इंग्लिश टीवी शो ‘बिग ब्रदर’ का भारतीय रूपांतरण है. ‘बिग ब्रदर’ शो की बात करें तो इसे साल 1997 में ब्रिटिश प्रोड्यूसर जॉन डी मोल ने तैयार किया था. जॉन डी मोल जाने माने टीवी प्रोड्यूसर रहे बल्कि वो एक ऐसा शो बनाना चाहते थे जो दर्शकों को हर मोड़ पर चौंकाए. साथ ही दर्शक कुछ इस कदर इस शो से जुड़ें कि वो सेलिब्रिटीज की लाइफ का हकीकत वाला हिस्सा देख सकें.
जॉन डी मोल को कहां से मिला शो का आइडिया?
जॉन डी मोल का ध्यान इंग्लिश राइटर जॉर्ज ऑरवेल के एक उपन्यास के किरदार ने खींचा था. जॉन ने सोचा था कि अगर उनके शो इस उपन्यास के शासक की दुनिया जैसे तैयार किया जाए तो ये बेहद दिलचस्प होगा. दरअसल ये उपन्यास था साल 1949 में लिखा गया ‘नाइंटी एटी फोर’.
जॉर्ज ऑरवेल के इस उपन्यास में एक ऐसी काल्पनिक दुनिया का खाका खींचा गया था जिसे एक शासक नियंत्रित करता था. ऑरवेल ने अपने समय से कहीं आगे की कहानी लिखी थी और ये किरदार ना सिर्फ बेहद सख्त बल्कि तानाशाह जैसा था. यहीं से जॉन डी मोल को अपने इस शो की परिकल्पना मिली थी.
साल 2000 में पहली बार टेलीकास्ट हुआ था शो
‘बिग ब्रदर’ को केंद्र में रखकर ऐसा शो तैयार किया गया जो पल-पल हर प्रतिभागी की हरकतों पर नजर रखता था. साल 2000 में पहली बार चैनल-4 पर इसका प्रसारण शुरू हुआ तो इस शो की रेटिंग्स छप्परफाड़ रहीं. उस दौर में इसे 24 घंटे की लाइव फीड पर प्रसारण किया गया था. इसके बाद ये साल 2010 तक लगातार जारी रहा. बाद में 2011 में चैनल-5 ने इसके राइट्स खरीदे और इसे रीलॉन्च किया गया था.
इंडिया में कब शुरू हुआ था ‘बिग बॉस’ ?
उधर भारत में बिग बॉस की बात करें तो एंडेमॉल शाइन ने इसका निर्माण शुरू किया था. साल 2006 में सोनी टीवी पर इसका प्रसारण हुआ था और अरशद वारसी इसके होस्ट थे. पहले सीजन के विजेता राहुल रॉय बने थे. बाद में ये कलर्स पर शिफ्ट हो गया और सलमान खान इसके होस्ट बने. अमिताभ बच्चन भी बिग बॉस को होस्ट कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें –