राष्ट्रीय

BJP workers threw ink on Jitu Patwari’s convoy | जीतू पटवारी पर कालिख और काले झंडे फेंके: नीमच…

नीमच आए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को भाजपा कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। उन पर कालिख फेंके। उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

.

जीतू पटवारी सोमवार को ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ यात्रा लेकर नीमच पहुंचे थे। दोपहर करीब एक बजे उनका काफिला 40 सर्किल से गुजरा। पटवारी गाड़ी के ऊपर बैठे थे। तभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। उन पर काले झंडे फेंके।

फेंकी गई स्याही पटवारी पर नहीं पड़ी, लेकिन कुछ पुलिस अधिकारियों की वर्दी पर गिरी।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नारे लगाए। जबकि भाजपा कार्यकर्ता ‘गली-गली में शोर है, राहुल गांधी चोर है’ के नारे लगा रहे थे।

जीतू पटवारी का पुतला भी फूंका एक तरफ जीतू पटवारी का काफिला दूसरी ओर प्रदर्शन करते भाजपा कार्यकर्ता। इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग कर स्थिति को काबू में किया। भारत माता चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीतू पटवारी का पुतला भी फूंका।

पटवारी के जाने के बाद गंगाजल छिड़का जीतू पटवारी के नीमच से जाने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भारत माता चौराहे पर गंगाजल का छिड़काव कर शहर का शुद्धीकरण किया। उनका कहना है मातृ शक्ति का अपमान करने वाले व्यक्ति के आने से शहर अपवित्र हो गया था।

एसडीएम ने बैरिकेड्स फांद कर लिया ज्ञापन शाम करीब 4 बजे कलेक्टर कार्यालय जाते समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संजीवनी तालाब के पास रोक दिया गया। इस दौरान एसडीएम संजीव साहू बैरिकेड्स फांदकार दूसरी ओर पहुंचे और ज्ञापन लिया। इसके बाद स्थिति शांत हुई।

जीतू पटवारी के विरोध की तीन तस्वीरें देखिए –

जीतू पटवारी पर कालिख और काले झंडे फेंके गए।

जीतू पटवारी पर फेंकी स्याही पुलिस अधिकारी की वर्दी पर गिर गई।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीतू पटवारी का पुतला भी फूंका।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सोमवार को ही मंदसौर दौरे पर भी रहे। उनकी ये खबर भी पढ़ें..

पटवारी की सीएम चेतावनी, बोले- अपना और मेरा नार्को टेस्ट करवा लें, नशे के सबूत मिले तो राजनीति छोड़ दूंगा

कांग्रेस की वोट चोर गद्दी छोड़ रैली में सोमवार को मंदसौर में पीसीसी चीफ ने सीएम मोहन यादव को नार्को टेस्ट कराने की चेतावनी दे दी। जीतू पटवारी पटवारी ने मंच से कहा कि मेरा और आपका नार्को टेस्ट करवाते हैं अगर नशे का सबूत मिलेगा तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। पूरी खबर पढ़ें..

ये खबर भी पढ़ें.. एमपी कांग्रेस अध्यक्ष को घेरा, कार का कांच फोड़ा: रतलाम में धाकड़ समाज ने किया प्रदर्शन

रतलाम में रविवार को जीतू पटवारी के काफिले को धाकड़ समाज ने घेर लिया। उन्हें काले झंडे दिखाए। उनकी कार के शीशे मुक्के मारकर तोड़ दिए। इस घटना को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा नेताओं ने उन पर हमला किया। वहीं कांग्रेस ने स्टेशन रोड थाने में नामजद शिकायत की। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के लिए एफआईआर दर्ज की है। पूरी खबर पढ़ें..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button