jodhpur tantriks video of obscene acts goes viral; Latest News Update | जोधपुर में महिलाओं से…

जोधपुर में एक तांत्रिक के महिलाओं से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आने के बाद सोमवार शाम लोगों की भीड़ तांत्रिक के घंटाघर साइकिल मार्केट स्थित ऑफिस पर पहुंच गई। भीड़ बढ़ती देख आरोपी मौके से फरार हो गया। इसकी जा
.
सदर बाजार थानाधिकारी माणकराम ने बताया- सोमवार शाम को सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आए हैं। इस संबंध में सदर बाजार थाने में फिलहाल किसी भी व्यक्ति ने कोई रिपोर्ट नहीं दी है। मौके पर कुछ लोग एकत्र हुए थे, जिन्हें समझा बुझाकर वहां से रवाना कर दिया गया है। साथ ही तांत्रिक मौके पर नहीं मिला है। उसकी तलाश भी की जा रही है।
वहीं, सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे वीडियो के बारे में पुलिस की टीम जांच कर रही है। आखिर ये वीडियो कब के हैं और इनमें दिखाई दे रहा तांत्रिक और महिलाएं कौन हैं।
सीसीटीवी वीडियो में तांत्रिक अपने ऑफिस में बैठा नजर आया।
झाड़फूंक के बहाने महिलाओं को शिकार बनाने का आरोप
मौके पर एकत्र हुए लोगों का आरोप है कि तांत्रिक झाड़फूंक के बहाने महिलाओं को अपने झांसे में लेता है। खुद उदयमंदिर आसन क्षेत्र में रहता है। यहां उसने दुकान में ऑफिस खोल रखा है। महिलाएं अपनी समस्याओं का समाधान तंत्र मंत्र से कराने के चक्कर में इसके चंगुल में फंसी है। इसी ऑफिस में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं।
तांत्रिक के स्थित ऑफिस पर पहुंची भीड़।
वीडियो पर दिख रही 2023 की तारीख
सोशल मीडिया पर जो वीडियो दिख रहे हैं, उनमें अप्रैल 2023 की तारीख नजर आ रही है। ऐसे में पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये वीडियो पुराने हैं या सीसीटीवी डीवीआर की तारीख में कोई तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ये तारीख है।