Jaisalmer Congress took out a candle march | जैसलमेर कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च: कांग्रेस…

जैसलमेर। कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च।
वोट चोरी के आरोप को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला। गुरुवार शाम को जिलाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर के नेतृत्व में जैसलमेर शहर में वोट चोर-गद्दी छोड़ नारे के साथ कांग्रेस की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया।
.
जिलाध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा एसआईआर के माध्यम से बिहार में तथा संपूर्ण भारत में मतदाता सूचियों से हजारों लाखों मतदाता के नाम काटे जा रहे हैं जो सरासर नाइंसाफी है। चुनाव आयोग बीजेपी की बी टीम के तौर पर काम कर रहा है। कैंडल मार्च में जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गांधी चौक से हनुमान चौराहे तक निकला कैंडल मार्च।
कैंडल मार्च में लगे वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे
जैसलमेर शहर में गुरुवार देर शाम कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च गांधी चौक से पैदल रवाना हुआ जो हनुमान चौराहे पर गांधी जी की मूर्ति के आगे समाप्त हुआ। इस दौरान सभी नेताओं ने हाथ में मशाल लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर पूर्व विधायक रूपाराम धनदेव समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। जो हाथों में कैंडल जलाकर व तख्तियां लेकर वोट चोर गद्दी छोड़ की नारेबाजी करते मार्च में चले। उम्मेद सिंह तंवर ने बताया- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर के पर गांधी चौक से हनुमान चौराहे तक गुरुवार को ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ कैंडल मार्च निकाला गया।