Illegal seeds worth 8 lakhs seized in Udaipur | उदयपुर में 8 लाख के अवैध बीज सीज किए: कृषि…

उदयपुर के सविना इलाके में कृषि विभाग के अधिकारी बीजों के सेम्पल लेते।
उदयपुर में कृषि विभाग ने आज फसली बीज उत्पादक कंपनी के गोदाम में छापा मार कार्रवाई कर करीब 8 लाख रुपए अवैध बीजों को सीज किया।
.
कृषि विभाग के सहायक निदेशक देवेंद्र प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि शहर के सविना स्थित सचदेव सीड्स जेनेटिक कंपनी के गोदाम पर कार्रवाई की है।
वहां कंपनी के पास बीज उत्पादक का जो लाइसेंस था वो फर्म द्वारा कृषि आयुक्तालय स्तर पर ग़लत तथ्य पेश कर अर्जित किया गया, जबकि फर्म देश से बाहर इटली से आयातित बीजों को मंगवाती थी और कंपनी के पैकेट में पैक करके के किसानों को बेच रहे थे।
राठौड़ ने बताया कि बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया कि अगर बीजों में कोई खराबी होगी तो किसान किसके पास जाएंगे। साथ ही ग़लत दस्तावेज पेश कर संबंधित ने लाइसेंस प्राप्त किया।
उदयपुर में एक फर्म के गोदाम पर जांच करती कृषि विभाग की टीम।
उन्होंने बताया कि टीम की जांच में गोदाम से 25- 25 किलों के पैकिंग मे 87 कट्टे धनिया बीज के ऐसे थे जो इटली कि फर्म से आयातित पेकिंग में हैं। वहीं 47 कट्टे ऐसे मिले जिसमें खुद की कंपनी के पैकेट में पैक करके बेचने की फिराक में थे। इसमें खुद को उत्पादक, पैकिंग और वितरक बताया गया है।
उन्होंने बताया कि साथ ही कुछ ऐसी कम्पनियों के बीज भी मिले जिन्हें बेचने की स्वीकृति राजस्थान में नहीं है। इनकी बाजार कीमत करीबन 7.65 लाख रुपए हैं जिन्हें सीज किया गया। सभी उपलब्ध बीजों की गुणवत्ता जांच के लिए सैंपल भी लिए गए।