रोहित शर्मा या सचिन तेंदुलकर, कौन है वनडे का बेस्ट बल्लेबाज? आंकड़ों में देखें रिजल्ट

Sachin Tendulkar And Rohit Sharma Runs In ODI: सचिन तेंदुलकर के वनडे करियर की शुरुआत तभी हो गई थी, जब रोहित शर्मा केवल दो साल के थे. रोहित और विराट कोहली समेत तमाम खिलाड़ियों ने सचिन तेंदुलकर को अपने आदर्श के तौर पर देखा है. वहीं सचिन ने भी क्रिकेट के संन्यास लेते वक्त कहा था कि उनके रिकॉर्ड तोड़ने के लिए टीम इंडिया में विराट और रोहित जैसे खिलाड़ी आ गए हैं, जो भविष्य में नए रिकॉर्ड कायम करेंगे. वहीं आज वो समय आ गया है जब सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की तुलना हकीकत में विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ हो रही है. लेकिन वनडे में रन बनाने के मामले में रोहित, सचिन से अभी काफी पीछे हैं.
सचिन तेंदुलकर से काफी पीछे रोहित शर्मा
सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है, इसके पीछे उनका ऐतिहासिक क्रिकेट करियर है. सचिन ने अपने ODI करियर की शुरुआत 18 दिसंबर, 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से की थी. उस वक्त सचिन केवल 16 साल के थे. वहीं रोहित शर्मा जब वनडे में डेब्यू करने आए, तब इस खिलाड़ी की उम्र 20 साल थी. रोहित ने अपना पहला वनडे मैच आयरलैंड के खिलाफ 23 जून, 2007 को खेला. वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 18 हजार से भी ज्यादा रन हैं, वहीं रोहित शर्मा अभी 11 हजार रनों के पार पहुंचे हैं.
- सचिन तेंदुलकर ने वनडे करियर में 463 मैच खेले हैं, जिसमें इस दिग्गज बल्लेबाज ने 18,426 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा अब तक 273 ODI खेल चुके हैं, जिसमें इस खिलाड़ी ने 11,168 रन बना लिए हैं. रोहित ने अभी केवल टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास लिया है. हिटमैन अब अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आ सकते हैं.
- सचिन तेंदुलकर ने 23 साल के ODI करियर में 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए हैं. रोहित शर्मा 18 सालों से टीम इंडिया के लिए वनडे खेल रहे हैं. हिटमैन ने इस फॉर्मेट में अब तक 32 शतक और 58 अर्धशतक लगा दिए हैं.
- सचिन का वनडे में बेस्ट स्कोर नाबाद 200 रन है. वहीं रोहित शर्मा 264 रनों की पारी खेल चुके हैं. रोहित का वनडे करियर अभी भी जारी है. ऐसे में रोहित के बल्ले से इससे बेहतर रिजल्ट भी मिल सकता है.
- वनडे में सचिन की औसत 44.83 रही. वहीं रोहित शर्मा ने ये 11 हजार से ज्यादा रन 48.76 की औसत से बनाए हैं.
- सचिन अपने इस करियर के दौरान 41 बार नाबाद लौटे. रोहित शर्मा वनडे में अब तक 36 बार नाबाद रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें