मनोरंजन

Box Office: इधर बॉलीवुड फिल्में कमाई को तरस रहीं, उधर ब्रैड पिट की F1 ने इंडिया में बना दिया ये…

हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट की अमेरिकन स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म एफ 1 ने डोमेस्टिक मार्केट के साथ इंटरनेशनल मार्केट में भी जबरदस्त कलेक्शन किया है. इंडियन बॉक्स ऑफिस में भी फिल्म ने शानदार परफॉर्म कर अपनी एंट्री 100 करोड़ के क्लब में दर्ज कर ली है. 

डोमेस्टिक से लेकर इंटरनेशनल मार्केट में बजा है फिल्म का डंका
ब्रैड पिट की ये स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 27 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. देखते ही देखते फिल्म ने ऑडियंस के दिल और दिमाग को अपने कब्जे में कर लिया. फिल्म की कहानी से लेकर स्टारकास्ट के परफॉर्मेस तक हर चीज बिल्कुल टॉप नॉच थी यही कारण है कि अब इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया है.

आपको बता दें एफ 1 इंडिया की 19वीं हॉलिवुड फिल्म है जिसने अपना नाम 100 करोड़ के क्लब में दर्ज किया है. इतना ही नहीं सैक्निल्क के रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने वर्ल्डवाइड 5,350 करोड़ रुपए की कुल कमाई की है. फिल्म ने महज 65 दिनों में ही फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

साई-फाई फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ’ के बाद ये फिल्म 2025 की दूसरी हॉलीवुड फिल्म है जिसने इंडियन बॉक्स ऑफिस में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. पिंकविला के रिपोर्ट की मानें तो रिलीज के 9वें हफ्ते में फिल्म ने 3.25 करोड़ रुपए जमा किए जिससे इसका ओवरऑल कलेक्शन 122 करोड़ होता है.

एफ 1 की स्टारकास्ट
इस ब्लॉकबस्टर स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में अमेरिकन एक्टर ब्रैड पिट कोसोनी हेस के किरदार में लीड रोल में देखा गया. सोनी हेस को 1993 में एक भयानक दुर्घटना का सामना करना पड़ा था जिसके बाद उनका करियर समाप्त हो गया था और इस फिल्म में उनकी वापसी का सफर दिखाया गया है.

इस फिल्म को ब्रैड पिट की अब तक की सबसे सफल फिल्म बताई जाती है जिसने एक्टर के करियर को एक नया मुकाम दिया है. इसके अलावा फिल्म में डैमसन आइड्रिस, केरी कॉन्डन, टोबियस मेंज़ीज़ और जावियर बैर्डेम जैसे कलाकारों को भी अहम भूमिकाओं में देखा गया. इस फिल्म का निर्देशन जोसफ कोसिंस्की ने किया है तो वहीं इसकी कहानी एहरेन क्रूगर ने लिखी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button