राष्ट्रीय

जगदीप धनखड़ ने खाली किया उपराष्ट्रपति निवास, INLD चीफ चौटाला के फार्म हाउस में हुए शिफ्ट

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पद से इस्तीफा देने के छह हफ्ते बाद अपने सरकारी आवास से दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके में स्थित एक निजी फार्महाउस में चले गए. छतरपुर के गदाईपुर इलाके में स्थित यह फार्महाउस इंडियन नेशनल लोकदल नेता अभय चौटाला का है.

अभय चौटाला के फर्महाउस में कब तक रहेंगे धनखड़?

अधिकारी ने बताया कि पर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ अंतरिम व्यवस्था के तहत इस निजी फार्महाउस में तब तक रहेंगे जब तक उन्हें टाइप-8 का सरकारी आवास आवंटित नहीं कर दिया जाता, जिसके वह पूर्व उपराष्ट्रपति होने के नाते हकदार हैं. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए संसद के मानसून सत्र के पहले दिन 21 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और तब से वह जनता की नजरों से दूर हैं. वह अब तक संसद भवन के पास उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में रह रहे थे.

परिवार के साथ समय बिता रहे पूर्व उपराष्ट्रपति

धनखड़ के करीबी सूत्रों ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. वह टेबल टेनिस खेल रहे हैं और योग का अभ्यास कर रहे हैं. उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर 2025 को चुनाव होना है. उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का मुकाबला विपक्ष के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच है.

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इससे पहले राजस्थान में पूर्व विधायक के तौर पर पेंशन के लिए आवेदन किया था. वह 1993 से 1998 तक किशनगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक रहे थे. उन्होंने जुलाई 2019 तक पूर्व विधायक के रूप में पेंशन प्राप्त की. पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त होने के बाद उनकी पेंशन रोक दी गई थी. पराष्ट्रपति पद से 21 जुलाई हटने के बाद धनखड़ ने पूर्व विधायक के रूप में पेंशन बहाल करने के लिए राजस्थान विधानसभा सचिवालय में नये सिरे से आवेदन दिया है.

ये भी पढ़ें : ‘खुद बेल पर, फिर भी कह रहे दूसरों को चोर’, राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम’ पर भाजपा का पलटवार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button