राज्य

Bike swept away in the strong current of the drain | नाले के तेज बहाव में बही बाइक: बचाने के…

नाले के बहाव में इनकी बाइक बह गई

बरसाती नाले के पानी के तेज बहाव के दौरान पुल पार करना बाइक सवार दो युवकों को उस समय भारी पड़ गया जब नाले के तेज बहाव में उनकी बाइक पानी में बह गई और उसे बचाने के चक्कर में बाइक सवार एक युवक का बैलेंस बिगड़ गया, बाइक बचाने के लिए वो भी भी नाले में कूद

.

नाले के बहाव में युवक की बाइक बह गई।

मामला कोटडी थाना क्षेत्र के रासेड गांव का है, आज तेज बारिश के बाद यहां नाले में पानी का तेज बहाव था।इस दौरान बाइक सवार दो युवक नाले पर बने पुल को क्रॉस करने के लिए तेज पानी के तेज बहाव से निकलने लगे।

युवक का बैलेंस बिगडे ओर उसने नाले में छलांग लगा दी

इसी बीच उनकी बाइक का बैलेंस बिगड़ा और बाइक पानी की ओर स्लिप होने लगी दोनों युवक बाइक को बचाने के लिए मशक्कत करते रहे।इसी दौरान तेज बहाव में बाइक बह गई ओर बाइक को बचाने के चक्कर में एक युवक का बैलेंस बिगड़ने के बाद वो भी नाले में गिर गया।

युवक काफी दूर तक बह गया,किनारे पर लोग चिल्लाते रहे

मौके पर मौजूद लोगों ने मुश्किल से युवक को निकाला नाले से बाहर निकाला,गनीमत रही तेज बहाव में युवक सुरक्षित निकल गया । इस दौरान वहां मौजूद सभी लोगों की सांसे फूल गई थी युवक के बाहर निकलने पर सभी ने राहत की सांस ली ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button