राहुल द्रविड़ को RR में मिल रहा था ‘पनिशमेंट प्रमोशन’? फ्रेंचाइजी के इस बर्ताव पर भड़के एबी…

Rahul Dravid Resign Head Coach Of RR: आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच के पद से राहुल द्रविड़ हट गए हैं. राहुल के अचानक टीम से बाहर होने से कई सवाल खड़े हो गए हैं. इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने एक नई बात सामने रखी है, जिसने इस घटना को एक नया मोड़ दे दिया है. डिविलियर्स का कहना है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम राहुल द्रविड़ को पनिशमेंट प्रमोशन दे रही थी.
एबी डिविलियर्स ने खोला बड़ा राज
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खेल चुके एबी डिविलियर्स ने राजस्थान रॉयल्स में चल रही उथल-पुथल पर बड़ा राज खोला है. डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज खिलाड़ी को टीम से बाहर करना सही नहीं है. द्रविड़ का खेल को लेकर नजरिया बेमिसाल है. डिविलियर्स ने आगे बताया कि द्रविड़ ने हेड कोच का पद खुद छोड़ दिया, ये पूरी सच्चाई नहीं है.
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से राहुल द्रविड़ के टीम से बाहर होने पर कहा गया था कि उन्हें फ्रेंचाइजी के स्ट्रक्चरल रिव्यू के रूप में काम दिया जा रहा था, लेकिन द्रविड़ ने इसे लेने से मना कर दिया. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान रॉयल्स ने द्रविड़ को इस रोल के लिए इसलिए कहा, क्योंकि वे रणनीतिक फैसलों से द्रविड़ को दूर रखना चाहते थे, जो कि उनके लिए पनिशमेंट प्रमोशन हो सकता था.
राजस्थान रॉयल्स में बड़े बदलाव
राजस्थान रॉयल्स की टीम से जहां हेड कोच राहुल द्रविड़ बाहर हो गए हैं. वहीं इसके पहले से ही RR के कप्तान बदलने को लेकर भी चर्चा तेज है. आईपीएल 2026 में संजू सैमसन राजस्थान का साथ छोड़ सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसन ने खुद टीम से ड्रॉप होने का फैसला लिया है. राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. ये टीम 14 में से केवल 4 मैच ही जीती थी.
यह भी पढ़ें