अन्तराष्ट्रीय

शहबाज शरीफ के साथ SCO समिट में पहुंचा आसिम मुनीर, चीन के साथ अब कौन सी प्लानिंग में जुट गया PAK…

पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असिम मुनीर सोमवार (1 सितंबर 2025) को 25वें शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के लिए चीन के तियानजिन पहुंचे. वह ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के साथ बैठक के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ गए थे. एससीओ शिखर सम्मेलन की सबसे यादगार तस्वीर तब सामन आई जब पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पाकिस्तानी पीएम को नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ गए.

क्यों चीन पहुंचा पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर?

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक आसिम मुनीर 3 सितंपबर को चीन के सैन्य परेड दिवस में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा वह चीनी अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय बैठकों का हिस्सा होंगे. मुनीर के चीन में अन्य प्रमुख सदस्य देशों के साथ चर्चा करने की संभावना है.

पीएम मोदी ने शहबाज शरीफ को दी चेतावनी

पीएम मोदी ने एससीओ सम्मेलन में आतंकवाद को सपोर्ट करने को लेकर पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुआ भयावह आतंकवादी हमला न केवल भारत के लिए एक झटका था बल्कि मानवता में विश्वास रखने वाले हर देश के लिए एक खुली चुनौती भी था. शहबाज शरीफ और शी जिनपिंग की उपस्थिति में पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि एससीओ को आतंकवाद पर दोहरे मानदंडों को स्पष्ट रूप से और सर्वसम्मति से नकारना चाहिए.

आतंकवाद से निपटने के लिए एकजुट हो SCO- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि क्या कुछ देशों की ओर से आतंकवाद का खुला समर्थन हमें स्वीकार्य हो सकता है? भारत पिछले चार दशकों से आतंकवाद का दंश झेल रहा है. कई माताओं ने अपनी संतानें खो दीं और कई बच्चे अनाथ हो गए. हाल में हमने पहलगाम में आतंकवाद का एक बेहद घृणित रूप देखा. ह हमला न केवल भारत की अंतरात्मा पर एक आघात था, बल्कि यह हर उस देश, हर उस व्यक्ति के लिए एक खुली चुनौती था जो मानवता में विश्वास रखता है. एससीओ को आतंकवाद से निपटने के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए.”

ये भी पढ़ें : ‘शहबाज शरीफ चपरासी और पीएम मोदी साहूकार’, SCO समिट की तस्वीरें देखकर पाकिस्तानी पीएम पर निकला PAK एक्सपर्ट का गुस्सा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button