लाइफस्टाइल

गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन हाथों में लगाना बेहद है आसान, बिना किसी झंझट खिल उठेंगे हाथ

Gol Tikki Mehndi Designs: मेहंदी भारतीय परंपरा और त्योहारों का अहम हिस्सा है. चाहे शादी हो, तीज-त्योहार हो या फिर कोई खास अवसर, हाथों में सजी मेहंदी महिलाओं की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देती है. खासकर गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन हमेशा से ही महिलाओं की पहली पसंद रही है. इसका कारण है इसकी सादगी, आकर्षक लुक और इसे बनाने का आसान तरीका.

सिंपल गोल टिक्की डिजाइन

हथेली के बीच में एक गोल टिक्की बनाएं और चारों ओर छोटे-छोटे बिंदु या पत्तियां बना दें. यह सबसे आसान और क्लासिक लुक देता है.

फ्लोरल गोल टिक्की डिजाइन

गोल टिक्की के चारों ओर फूलों की पंखुड़ियों का डिजाइन बना दें. यह हथेली को पूरा भर देता है और देखने में बेहद आकर्षक लगता है.

मंडला गोल टिक्की डिजाइन

यह डिजाइन मंडला आर्ट से प्रेरित है. गोल टिक्की से बाहर की ओर गोलाकार पैटर्न बनाएं. यह डिजाइन त्योहारों और खास मौकों के लिए बेस्ट है.

जालीदार गोल टिक्की डिजाइन

गोल टिक्की के चारों ओर जालीदार पैटर्न या नेट डिजाइन बना दें. यह आपके हाथों को स्टाइलिश और यूनिक लुक देता है.


मॉडर्न गोल टिक्की डिज़ाइन

इसमें गोल टिक्की को साधारण रखते हुए उसके चारों ओर ज्यामितीय आकृतियां, डॉट्स और लाइन्स का इस्तेमाल करें. यह डिजाइन आधुनिक और मिनिमलिस्टिक लुक देता है.

गोल टिक्की मेहंदी लगाने के आसान टिप्स

  • मेहंदी लगाने से पहले हाथों को अच्छी तरह धो लें
  • डिजाइन को पहले पेंसिल से हल्का ड्रॉ कर सकती हैं
  • मेहंदी लगाने के बाद उसमें नींबू और शक्कर का मिश्रण लगाने से रंग गहरा आता है
  • मेहंदी हटाने के बाद हाथों पर तेल जरूर लगाएं

गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन समय और मेहनत बचाने वाला सबसे खूबसूरत विकल्प है. यह सरलता और सुंदरता का बेहतरीन मेल है, जिसे हर उम्र की महिलाएं पसंद करती हैं. चाहे आप शादी में जा रही हों या फिर कोई त्यौहार मना रही हों, गोल टिक्की मेहंदी आपके हाथों की खूबसूरती को चार चांद लगा देगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button