Home Minister Amit Shah’s plane was diverted to Jaipur | दिल्ली जा रहा अमित शाह का प्लेन जयपुर…

दिल्ली में खराब मौसम की वजह से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का प्लेन जयपुर डायवर्ट किया गया है। वे जम्मू कश्मीर से दिल्ली जा रहे थे। मौसम खराब होने की वजह से एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट ने अमित शाह के प्लेन को जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया है। यहां अब
.
दरअसल, गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को जम्मू दौरे पर थे। जहां से सोमवार शाम अमित शाह ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के स्पेशल एयरक्राफ्ट से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी। लेकिन दिल्ली में मौसम खराब होने की वजह से अमित शाह का एयरक्राफ्ट दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हो पाया। इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट ने अमित शाह के एयरक्राफ्ट को जयपुर डायवर्ट किया है।
गृहमंत्री अमित शाह के जयपुर पहुंचने की सूचना के बाद जहां सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई है। वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गृहमंत्री को रिसीव करने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं। सूत्रों के अनुसार अगर दिल्ली में मौसम खराब रहा। तो केंद्रीय गृहमंत्री आज जयपुर में ही रात्रि विश्राम कर सकते हैं।