कल इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे, अंग्रेजों ने किया प्लेइंग-11 का एलान; पढ़ें पिच…

क्रिकेट फैंस के लिए सितंबर का महीना किसी त्योहार से कम नहीं है. श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच सीमित ओवरों की सीरीज, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच ट्राई सीरीज. वहीं 2025 एशिया कप. यानी रोमांच भरपूर. लेकिन इतना ही नहीं. इस महीने इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच भी सीमित ओवरों की सीरीज खेली जाएगी. दोनों के बीच कल यानी 2 सितंबर से वनडे सीरीज का आगाज होगा. इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन का एलान भी कर दिया है.
दक्षिण अफ्रीका की टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है. इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच 2 सितंबर को हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा. हैरी ब्रूक इंग्लैंड के कप्तान हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान टेंबा बावुमा के हाथों में है.
पिच रिपोर्ट
हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड की पिच आमतौर पर गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. यहां तेज गेंदबाजों को पिच से अच्छी मदद मिलती है. पिच से तेज गेंदबाजों को मूवमेंट मिलती है. वहीं पिच पर अच्छी उछाल भी देखने को मिलती है. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- जेमी स्मिथ, बेन डकेट, जो रूट (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक (कप्तान), जोस बटलर, जैकब बेथेल, विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और सन्नी बेकर.
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन- एडन मार्करम, रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, ट्रस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, केशव महाराज, कॉर्बिन बॉश, कगिसो रबाडा और लुंगी नगिदी.
इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे मैच प्रिडिक्शन
हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर बता रहा है कि इस मैच में मेजबान इंग्लैंड का पलड़ा भारी है. हालांकि, दक्षिण अफ्रीकी टीम में भी कई मैच विनर खिलाड़ी हैं, लेकिन फिर भी इस मैच में इंग्लिश टीम जीत की दावेदार मानी जा रही है.