पहलगाम हमले पर SCO ने मारा मुंह पर जूता, पाकिस्तान को लगी आग, फिर शहबाज ने अलापा सिंधु जल…

SCO Summit 2025: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार को चीन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में सिंधु जल समझौता (IWT) का मुद्दा उठाया और सभी लंबित विवादों पर संरचनात्मक संवाद की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सभी SCO सदस्य देशों को अंतरराष्ट्रीय और द्विपक्षीय संधियों का सम्मान करना चाहिए.
शहबाज़ शरीफ शनिवार को चीन पहुंचे थे, जहां 31 अगस्त से 1 सितंबर तक SCO की हेड्स ऑफ स्टेट (CHS) बैठक आयोजित की गई. इस संगठन में पाकिस्तान के अलावा चीन, भारत, रूस, ईरान, कज़ाकिस्तान, किर्गिज़िस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और बेलारूस शामिल हैं. इसके अलावा 16 अन्य देश पर्यवेक्षक या संवाद साझेदार के रूप में जुड़े हैं.
भारत पर अप्रत्यक्ष तंज और IWT विवाद
SCO समिट में शहबाज शरीफ ने भारत द्वारा अप्रैल में सिंधु जल समझौता को अस्थायी रूप से रोकने के कदम का अप्रत्यक्ष संदर्भ देते हुए कहा कि सभी देशों को समान सिद्धांतों का पालन करना चाहिए. उन्होंने जोर दिया कि जल संसाधनों तक अनवरत पहुंच सभी सदस्य देशों के बीच सहयोग को मजबूत करेगी और SCO के लक्ष्यों की प्राप्ति में मददगार होगी. भारत ने अप्रैल 22 को कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले (जिसमें 26 लोग मारे गए) के बाद IWT को अस्थायी रूप से रोक दिया था. पाकिस्तान ने इसे युद्ध की कार्रवाई करार दिया था.
आतंकवाद पर कही ये बात
शहबाज शरीफ ने आतंकवाद के मुद्दे पर भी जोर देते हुए कहा कि मार्च में हुए जाफर एक्सप्रेस ट्रेन अपहरण और बलूचिस्तान व खैबर पख्तूनख्वा में हुए अन्य हमलों में कुछ विदेशी हाथों की भूमिका के अप्रतिरोध्य प्रमाण हैं. उन्होंने कहा कि आतंकवाद का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए करने वालों को अब दुनिया की स्वीकार्यता नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद के खिलाफ अपने संकल्प के तहत 90,000 से अधिक जीवन खो दिए और $152 बिलियन का आर्थिक नुकसान झेला.
अफगानिस्तान और क्षेत्रीय संपर्क पर दिया जोर
प्रधानमंत्री ने अफगानिस्तान में “शांतिपूर्ण और स्थिर” माहौल बनाए रखने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अफगान नेतृत्व के साथ आर्थिक साझेदारी और अच्छे पड़ोसी के रूप में संबंध बनाने में लगा हुआ है. शहबाज़ ने SCO के ढांचे में CPEC का विस्तार क्षेत्रीय संपर्क और आर्थिक समेकन के उदाहरण के रूप में पेश किया. उन्होंने भूमि, वायु और रेल परिवहन मार्गों के माध्यम से विश्वसनीय आपूर्ति श्रृंखलाओं की आवश्यकता पर बल दिया.
पाकिस्तान में बाढ़ और वैश्विक मदद की सराहना
शहबाज शरीफ ने अपने संबोधन में पाकिस्तान में हाल ही में आई भीषण बाढ़ और बारिश की स्थिति का भी उल्लेख किया. उन्होंने तीन प्रमुख नदियों में आई तबाही, जनहानि, पशुधन के नुकसान और कृषि और अवसंरचना को हुए भारी नुकसान को उजागर किया. शहबाज शरीफ ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय, विशेषकर चीन, के समर्थन और सहयोग की सराहना की . सामूहिक बैठकों के अलावा शहबाज़ शरीफ ने SCO नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी की. ईरानी राष्ट्रपति मसूद पे़ज़ेश्कियन ने पाकिस्तान में बाढ़ की स्थिति पर संवेदना व्यक्त की और सहयोग की प्रतिबद्धता जताई. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने इजरायल और ईरान के संघर्ष पर चिंता व्यक्त की और गाजा में हो रही हिंसा को हृदय विदारक बताया. उन्होंने दो-राज्य समाधान का समर्थन करते हुए फिलिस्तीन में स्वतंत्र राज्य की स्थापना की आवश्यकता पर जोर दिया.