The fourth round of admission to ITI will begin from August 11 | ITI में चौथे राउंड के एडमिशन…

ITI में प्रवेश के लिए चौथे राउंड का शेड्यूल कल से आगाज होगा।
यूपी के राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद ने सत्र 2025-26 के लिए राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में चौथे चरण में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। तीसरे राउंड की चयन सूची के आधार पर 7 अगस्त तक प्रवेश प्रक्रिया होने के बाद
.
ऑनलाइन करना होगा आवेदन
व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के विशेष सचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों का 3 राउंड में चयन नहीं हुआ या चयन के बाद भी प्रवेश नहीं हो पाया, वे 11 से 15 अगस्त रात 12 बजे तक वेबसाइट www.scvtup.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ये होगा रजिस्ट्रेशन शुल्क
उन्होंने बताया कि पहले से पंजीकृत अभ्यर्थी नए विकल्प भर सकेंगे, जबकि नए अभ्यर्थियों को पंजीकरण कर आवेदन करना होगा। आवेदन शुल्क सामान्य-पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 250 और अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए 150 निर्धारित किया गया है। शुल्क का ऑनलाइन भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकेगा।
खाली सीटों की डिटेल होगी जारी
विशेष सचिव ने सभी प्रिंसिपल को निर्देश दिया है कि वे अपने संस्थान में व्यवसायवार खाली सीटों की जानकारी सूचना पट पर प्रदर्शित करें, ताकि अभ्यर्थी अपनी आवश्यकता के अनुसार विकल्प भर सकें।