मनोरंजन

पिछले 10 सालों की 10 एक्शन मास्टरपीस फिल्में, इसमें 1 बॉलीवुड और 2 साउथ मूवीज भी शामिल

पिछले 1 दशक में दुनियाभर के फिल्म इंडस्ट्री में कई बेहतरीन फिल्मों ने जबरदस्त परफॉर्म किया है. चाहे वो हॉलीवुड की फिल्में हो या बॉलीवुड की या बात करें साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सभी ने एक से बढ़कर एक फिल्म बनाए जो ऑडिएंस के दिल में बस गए. आज हम इसी किताब के पुराने पन्नों को देखेंगे और आपको बताएंगे कि पिछले 10 सालों में अब तक की टॉप 10 एक्शन फिल्में कौन सी है.

पिछले 10 सालों की टॉप 10 एक्शन फिल्में

1. मैड मैक्स: फ्यूरी रोड (2015)
ये एक्शन साई फाई फिल्म आज भी ऑडियंस के दिल में राज करती है. ये आज तक की सबसे बेहतरीन एक्शन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को अब आप प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं. इस फिल्म के स्टारकास्ट पर गौर करें तो इसमें टॉम हार्डी, चार्लीज़ थेरॉन और ह्यू कीज़-बायर्न जैसे कलाकार शामिल हैं.

2. मिशन इंपॉसिबल : रोग नेशन (2015)
मिशन इंपॉसिबल की फ्रेंचाइजी 2010 में शुरू हुई थी. हर बार ही इस फ्रेंचाइजी की फिल्मों ने दर्शकों को एंटरटेन का कोई कसर नहीं छोड़ा. इस फिल्म में स्पाई थ्रिलर और एक्शन देख आप भी खुदको इस फिल्म की तारीफ करने से नहीं रोक पाएंगे. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.

3. द नाइट कम्स फॉर अस (2018)
इस फिल्म में कमाल के इंटेंस एक्शन सीन्स देखने को मिले थे. अगर ये फिल्म आप देखते हैं तो निश्चित है कि रूह कांप उठेगी. इस फिल्म की कहानी एक खूंखार गैंगस्टर के इर्द-गिर्द घूमती है. इस इंडोनेशियन एक्शन फिल्म में जो तस्लीम ने लीड रोल निभाया था. इसके अलावा जैक ली, जुली एस्टेल, सनी पांग जैसे कलाकार शामिल हैं. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

4. स्पाइडरमैन: इंटू द स्पाइडर वर्स (2018)
इस फिल्म ने सुपरहीरो जॉनर फिल्मों में इतिहास रच दिया था. मार्वल यूनिवर्स की इस फिल्म को आज भी दर्शक बहुत प्यार देते हैं. इस एनीमेशन फिल्म में कॉमेडी और एक्शन का परफेक्ट बैलेंस देखा गया था. इसका हिंदी डब्बड वर्शन आप सोनी लिव पर देख सकते हैं.

5. आरआरआर (2022)
एसएस राजामौली की पीरियड एक्शन फिल्म ने थिएटर्स में ग्रैंड एंट्री ली थी. रामचरण और जूनियर एनटीआर की जोड़ी ने इस फिल्म में धमाल मचा दिया था. ब्रिटिश शासन के दौरान सेट इस फिल्म की कहानी क्रांति और दोस्ती पर आधारित है. आलिया भट्ट और अजय देवगन ने भी फिल्म में अपना कैमियो किरदार बेहतरीन तरीके से निभाया था. आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.

6. जॉन विक: चैप्टर 4 (2023)
2 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म में धमाकेदार एक्शन ने फैंस को बहुत इंप्रेस किया था. इसकी कहानी वही से शुरू हुई जहां से चैप्टर 3 खत्म हुआ था. कीनू रीव्स और लांस रेडिक को प्रमुख भूमिकाओं में देखा गया था. ये फिल्म भी प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.

7. मार्को – 2024
उन्नी मुकुंदन की इस मलयालम फिल्म को भले थिएटर्स में ऑडिएंस को इंप्रेस करने में टाइम लगा लेकिन बाद में इसकी लोकप्रियता बढ़ने लगी और इसने बंपर कमाई की. इस ए रेटेड एक्शन फिल्म में गजब के सीन्स देखने को मिले थे. ये फिल्म अब सोनी लिव पर अवेलेबल है.

8. किल (2024)
राघव जुयाल की इस फिल्म में एक्शन और रोमांच का जबरदस्त खेल देखने को मिला था. लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल के इस फिल्म में इतने इंटेंस सीन्स दिखाए गए कि जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इतना ही नहीं इस फिल्म को ‘इंडियाज मोस्ट वायलेंट फिल्म’ का टैग मिल चुका है.

9. गॉडजिला: माइनस वन (2023)
गॉडजिला फ्रेंचाइजी की हर एक फिल्म ने थिएटर्स में अपना दमदार परफॉर्मेंस दिया है. इसी तरह गॉडजिला फ्रेंचाइजी की इस फिल्म को भी टॉप 10 एक्शन फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म को आप घर बैठे नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.

10. फ्यूरियोसा: अ मैड मैक्स सागा (2024)
भले ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई लेकिन फिल्म के एक्शन सीक्वेंस ने ऑडियंस को तारीफ करने पर मजबूर कर दिया था. प्राइम वीडियो और जीओ सिनेमा पर इस फिल्म को एंजॉय कर सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button