राज्य
Unveiling of the statue of martyr Bhanwar Singh Rathore in Nagaur | नागौर में शहीद भंवरसिंह…

डीडवाना-कुचामन जिले के मकराना क्षेत्र के मिंडकिया गांव में शहीद भंवरसिंह राठौड़ की प्रतिमा का अनावरण हुआ। दिवंगत भंवर सिंह राठौड़ सन् 1965 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान 1 सितंबर को शहीद हुए थे। केंद्रीय कृषि कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी, सै
.
केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि देश के हर युद्ध में राजस्थान के सपूताें ने आगे बढ़कर बलिदान दिया है। हर युद्ध में सर्वाधिक राजस्थान के युवा शहीद हुए हैं। सभी अतिथियों ने शहीद भंवर सिंह राठौड़ के परिजनों का सम्मान किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने शहीद भंवर सिंह राठौड़ अमर रहे के नारे लगाए। युवाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शहीद भंवर सिंह राठौड़ के परिजनों ने अतिथियों का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया।