राज्य

Accused of firing in Baran was arrested from Jhalawar Rajasthan | बारां में फायरिंग करने का…

बारां में फायरिंग करने का फरार चल रहा आरोपी ​झालावाड़ से गिरफ्तार हुआ।

झालावाड़ पुलिस ने जिला स्पेशल टीम के साथ मिलकर एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नया तालाब दुर्गपुरा रोड से शातिर अपराधी शाकिर उर्फ शूटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक देसी पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

.

एसपी अमित कुमार के अनुसार, आरोपी थाना कवई, बारां में तीन-चार महीने पहले हुई फायरिंग की घटना में शामिल था। वह तब से फरार चल रहा था। कोतवाली थाना प्रभारी रामकेश मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को हथियार की तस्करी करते समय पकड़ा।

पुलिस ने बताया कि शाकिर एक आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ चोरी, लूट, डकैती, नकबजनी, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास सहित एक दर्जन से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हथियार तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने के लिए मनोवैज्ञानिक और आधुनिक तकनीक से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button