मनोरंजन

जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर कहां होगा लॉन्च? कानपुर और मेरठ वालों में छिड़ी ऑनलाइन जंग

बॉलीवुड फिल्म जॉली एलएलबी 3 को लेकर दर्शक खासे उत्साहित हैं. फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी अपनी यादगार भूमिकाओं में नजर आएंगे, जो जॉली एलएलबी ‘ब्रांड’ की खास पहचान बन चुकी है. ट्रेलर को लेकर मेकर्स ने एक दिलचस्प तरीका अपनाया है, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. उन्होंने एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया, जिसमें यह तय करने की बहस चल रही है कि ट्रेलर कहां लॉन्च होगा

 जॉली एलएलबी 3 के ट्रेलर लॉन्च को लेकर छिड़ी बहस 
 जॉली एलएलबी 3 के ट्रेलर लॉन्च के वेन्यू को लेकर अक्षय कुमार और अरशद वारसी के बीच बहस छिड़ चुकी है कि फिल्म का ट्रेलर कानपुर में या मेरठ में सेकहां लॉन्च किया जाएगा. इस बहस का तरीका कुछ ऐसा है कि दोनों शहरों की खूबियां और स्वाद वीडियो में बड़े ही मजेदार अंदाज में पेश किए गए हैं.

वीडियो में अक्षय कुमार कानपुर की तारीफ करते हुए कहते हैं कि ‘कानपुर के ठग्गु के लड्डू, बदनाम कुल्फी, लुच्ची सब्जी, सुल्तानी दाल, मट्ठा, चाट और इमरती जैसे स्वाद चखने का मजा कानपुर में ही आता है’. वह बताते हैं कि अगर आपको ये स्वाद लेना है तो ‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर कानपुर में लॉन्च होना चाहिए.

वहीं दूसरी ओर, अरशद वारसी मेरठ के पक्ष में खड़े हैं और जोर देते हैं कि ट्रेलर मेरठ में लॉन्च होना चाहिए. दोनों की इस बहस को देखने में दर्शकों को काफी मजा आ रहा है.


मेकर्स ने ऑडियंस के हाथों सौंपी है वेन्यू चुनने की जिम्मेदारी 
इस बीच, जज की भूमिका निभा रहे सौरभ शुक्ला इस बहस को रोकते हुए कहते हैं कि अगर वे दोनों को और सुनेंगे तो शायद हथौड़े का गलत इस्तेमाल कर बैठेंगे. वे कहते हैं, ‘अगर मैंने इन दोनों को थोड़ी देर और सुना, तो मैं इस हथौड़े का गलत इस्तेमाल कर बैठूंगा भाईसाब. इसलिए आप तय करके बता दो कि फिल्म का ट्रेलर कहां लॉन्च होना चाहिए, कानपुर में या मेरठ में?’

इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि फैंस अपना वोट दे कर ट्रेलर लॉन्च का वेन्यू तय करने में अपना योगदान दे सकते हैं. यूजर्स ने भी इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में अपनी राय बतानी शुरू कर दी है.

कब रिलीज होगी जॉली एलएलबी 3?
‘जॉली एलएलबी 3’ की बात करें तो यह फिल्म अपनी पिछली दोनों फिल्मों की तरह एक मजेदार और सामाजिक मुद्दों पर आधारित कहानी लेकर आ रही है. फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अलावा सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव भी अहम किरदार निभा रहे हैं.

इस बार भी फिल्म की कहानी में न्याय व्यवस्था के मजेदार पहलुओं को बड़े ही हल्के-फुल्के और मनोरंजक अंदाज में दिखाया जाएगा. सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button