खेल

Independence Day 2025: 15 अगस्त पर खेले गए मैचों में कैसा रहा भारतीय टीम का प्रदर्शन, जानिए…

Independence Day 2025: 15 अगस्त… यह दिन हर भारतीय के लिए गर्व और भावनाओं से जुड़ा है. आजादी का यह पर्व सिर्फ झंडारोहण और परेड तक सीमित नहीं, बल्कि खेल के मैदान पर भी इसका खास असर देखने को मिलता है. भारतीय क्रिकेट टीम ने कई बार स्वतंत्रता दिवस पर मैदान में उतरकर देशभक्ति का जज्बा दिखाया है. 

पहली बार आजादी के दिन टेस्ट में उतरी टीम इंडिया

भारत को 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजो से स्वतंत्रता मिली थी और इसके पांच साल बाद ही क्रिकेट के मैदान पर इस तारीख का जश्न देखने को मिला. 1952 को भारत पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरा. 14 अगस्त से शुरू हुआ यह टेस्ट मैच स्वतंत्रता दिवस पर भी जारी रहा. भारत ने यह मुकाबला ड्रॉ किया.

हार के बावजूद मैदान पर जज्बा कायम

इसके बाद लंबे समय तक भारतीय टीम के पास 15 अगस्त पर टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं आया. 2001 में श्रीलंका के खिलाफ यह सिलसिला टूटा, लेकिन उस मुकाबले में भारत को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. 

2014 में भारत एक बार फिर से इंग्लैंड के खिलाफ 15 अगस्त को टेस्ट मैच हुआ, लेकिन तब भी टीम की स्थिति कुछ बेहतर नहीं रही और टीम को पारी व 244 रन से करारी शिकस्त मिली. 

साल 2015 को वापस से भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलना था और यह मुकाबला भी स्वतंत्रता दिवस के दिन खेला गया, लेकिन एक बार फिर भारत के हाथ सिर्फ हार आई.

2021 में लॉर्ड्स में तिरंगे की जीत

इन हारों के बीच 2021 का लॉर्ड्स टेस्ट भारतीय फैंस के लिए खास याद बन गया. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने 151 रन से जीत दर्ज की. 

वनडे में भी जीत

साल 2019 में वेस्टइंडीज दौरे पर तीसरा वनडे 14 अगस्त को शुरू हुआ और 15 अगस्त की भारतीय समयानुसार खत्म हुआ. भारत ने यह मुकाबला डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 6 विकेट से जीतकर आजादी के दिन एक और जीत अपने नाम की थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button