अब बर्दाश्त नहीं…, इंग्लैंड के ऑलराउंडर ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से लिया ब्रेक, भारत के खिलाफ…

भारत के खिलाफ हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड टीम का हिस्सा रहे ऑलराउंडर जेमी ओवरटन ने अचानक रेड बॉल क्रिकेट से अनिश्चित समय के लिए ब्रेक लेने का फैसला किया है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी दी है. बता दें कि ओवरटन ने संन्यास का एलान नहीं किया है, उन्होंने अभी टेस्ट क्रिकेट और रेड बॉल के घरेलू क्रिकेट से ब्रेक का एलान किया है.
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की ओर से जारी बयान में जेमी ओवरटन ने कहा, “काफी विचार-विमर्श के बाद मैंने लाल गेंद वाले क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक लेने का फैसला किया है.” उन्होंने आगे कहा, “रेड बॉल फॉर्मेट का मेरे करियर में अहम रोल रहा है. इसकी वजह से ही मुझे इतने मौके मिले हैं. यहीं पर मैंने खेल सीखा और यहीं से मेरे लक्ष्य और महत्वाकांक्षाएं बढ़ीं, जो इतने लंबे समय तक मुझे प्रेरित करती रहीं.”
ओवरटन ने आगे कहा, “अपने करियर के इस मोड़ पर 12 महीने के कैलेंडर में क्रिकेट की बढ़ती मांगों के कारण अब शारीरिक और मानसिक रूप से हर स्तर पर सभी फॉर्मेट में अपना 100 प्रतिशत देना संभव नहीं है.”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जेमी ओवरटन इंग्लैंड के लिए और घरेलू क्रिकेट में सफेद बॉल फॉर्मेट को खेलते रहेंगे. यानी वह इंग्लैंड के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल में खेलेंगे. इसके अलावा वह दुनियाभर की फ्रेंचाइजी लीग में भी हिस्सा लेंगे.
जुलाई के अंत में भारत के खिलाफ खेला आखिरी टेस्ट
भारत और इंग्लैंड का पांचवां टेस्ट मैच जेमी ओवरटन का आखिरी टेस्ट मैच था. जेमी ओवरटन ने इस मैच में सिर्फ दो विकेट लिए, जो उन्हें दूसरी पारी में मिले थे. ओवरटन ने यशस्वी जायसवाल और आकाशदीप को आउट किया था. बल्लेबाजी में वह पहली पारी में जीरो और दूसरी पारी में 09 रन ही बना सके थे. ओवरटन ने इंग्लैंड के लिए सिर्फ दो टेस्ट मैच ही खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 106 रन बनाए और 4 विकेट झटके. ओवरटन का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 97 रन है.