राज्य

Rising Bharat Summit and Awards trophy unveiled | राइजिंग भारत समिट एंड अवॉर्ड्स की ट्रॉफी का…

राइजिंग भारत समिट एंड अवॉर्ड्स 2025 की ट्रॉफी का अनावरण होटल ग्रैंड सफारी में आयोजित समारोह में किया गया।

अर्श इन्फोटेक की ओर से होने जा रहे राइजिंग भारत समिट एंड अवॉर्ड्स 2025 की ट्रॉफी का अनावरण होटल ग्रैंड सफारी में आयोजित समारोह में किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व यंग एंटरप्रेन्योर शिवेंद्र शर्मा ने किया।

.

ट्रॉफी अनावरण समारोह में इंटरनेशनल ब्यूटी क्वीन जेनी ग्रैनाडोस मानो, इंटरनेशनल ब्रांड एंबेसेडर डॉ. कबीर केवी, खालिद नवाब डैड खोदा अल बालूशी, राजान वी.के. अरोड़ा, आयोजक सिकंदर खान, मनीष सोलंकी और राहुल खुराना, विवेक गुप्ता, होटल ग्रैंड सफारी के डायरेक्टर पवन गोयल, सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर सुरभि गुप्ता और इंटरनेशनल एंकर सिमरन आहूजा सहित कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं।

इस कार्यक्रम का नेतृत्व यंग एंटरप्रेन्योर शिवेंद्र शर्मा ने किया।

समारोह में समाजसेवी शक्ति सिंह, सुरेंद्र सिंगला, शिवसिंह शेखावत, युवराज सिंह शेखावत, रामदयाल चौधरी और दीक्षा मेहरा ने भी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई।

आयोजकों ने बताया कि यह सिर्फ एक अवॉर्ड शो नहीं, बल्कि भारत के उभरते चेहरों को राष्ट्रीय और वैश्विक पहचान दिलाने का मंच है। इस आयोजन में उन व्यक्तित्वों को सम्मानित किया जाएगा, जिनके प्रोडक्ट्स, सेवाएं, इनोवेशन, समाज सेवा और कॉर्पोरेट लीडरशिप ने राज्य और देश का नाम रोशन किया है। आगामी माह होने वाले इस अवॉर्ड शो में बॉलीवुड अभिनेता एवं समाजसेवी सोनू सूद विशेष रूप से शामिल होंगे।

समारोह के दौरान पहले दिन टॉक शो और अवॉर्ड्स सेरेमनी होगी, जबकि अगले दिन राजस्थान फिल्म फेस्टिवल 2025 का आयोजन किया जाएगा, ताकि व्यापार और कला दोनों क्षेत्रों को साझा मंच पर सम्मानित किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button