समय से पहले क्यों बढ़ रही महिलाओं की उम्र, कैसे दूर कर सकते हैं यह दिक्कत?

आजकल बहुत सी महिलाएं अपनी उम्र से जल्दी बूढ़ी दिखने लगी हैं. झुर्रियां, ड्राय स्किन, बालों का झड़ना और थकान जैसी प्रॉब्लम्स आम हो गई हैं. लेकिन अगर आप कुछ आसान हैबिट्स अपनाएं, तो इसे आसानी से रोका जा सकता है. चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं, कि इसको रोकने के लिए क्या क्या करना होगा.
क्या निकला रिसर्च में
हार्वर्ड T.H. Chan School of Public Health और University of Copenhagen द्वारा किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि जो महिलाएं पौधों-आधारित आहार (जैसे फल, सब्जियां, साबुत अनाज, नट्स, और फलियां) का सेवन करती हैं, और साथ ही अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड्स से बचती हैं, उनमें स्वस्थ उम्र बढ़ने की संभावना अधिक होती है. इस अध्ययन में 105,000 से अधिक प्रतिभागियों के डेटा का जांच किया गया और यह निष्कर्ष निकाला गया कि ऐसे आहार से 70 वर्ष की आयु तक प्रमुख पुरानी बीमारियों से मुक्त रहने की संभावना 86 प्रतिशत तक बढ़ जाती है.
1. अनरगुलर और अनहेल्दी डाइट
फास्ट फूड, जंक फूड, ज्यादा ऑयली और स्वीट खाना आपकी स्किन और बॉडी दोनों के लिए हानिकारक है. इससे वजन बढ़ता है और स्किन की इलास्टिसिटी कम हो जाती है. इसलिए हरी सब्जियां, फ्रूट्स, साबुत अनाज और प्रोटीन वाला खाना डेली डाइट में जरूर शामिल करें.
2. स्ट्रेस और नींद की कमी
बिज़ी लाइफ में काम, घर और फैमिली के बीच फंसी महिलाओं की सबसे बड़ी समस्या स्ट्रेस है. लगातार स्ट्रेस और कम नींद हॉर्मोन इम्बैलेंस पैदा करते हैं और उम्र जल्दी बढ़ने लगती है. रोजाना 7-8 घंटे नींद लें और स्ट्रेस कम करने के लिए मेडिटेशन या योग करें.
3. लंबा स्क्रीन टाइम और बिना सनस्क्रीन धूप में रहना
मोबाइल, लैपटॉप और टीवी पर घंटों बिताना डार्क सर्कल और झुर्रियों का कारण बन सकता है. साथ ही, बिना सनस्क्रीन के धूप में निकलना स्किन डैमेज करता है. इसलिए दिन में थोड़ी धूप के बाद हमेशा सनस्क्रीन लगाएं.
4. स्मोकिंग और अल्कोहल
ये दोनों हैबिट्स स्किन जल्दी बूढ़ी बनाती हैं और बालों का झड़ना बढ़ाती हैं. अगर आप हेल्दी और फ्रेश दिखना चाहती हैं, तो इनसे दूर रहें. खासकर आजकल की जनरेशन इससे काफी ज्यादा प्रभावित दिख रही है.
5. हाइड्रेशन और एक्सरसाइज
आपको कम से कम 2-3 लीटर पानी पीना और रोजाना हल्की वॉक या एक्सरसाइज करना जरूरी है. यह आपकी स्किन को ग्लो देने के साथ बॉडी को फिट रखता है.
6. हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ पॉजिटिव माइंडसेट
हेल्दी डाइट, पर्याप्त नींद, स्ट्रेस कंट्रोल और हाइड्रेशन के साथ पॉजिटिव माइंडसेट आपकी उम्र को कंट्रोल करता है. याद रखें, उम्र सिर्फ एक नंबर है, लेकिन आपकी हैबिट्स आपकी स्किन और बॉडी की असली एजिंग तय करती हैं.
ये छोटी-छोटी हैबिट्स फॉलो करके आप टाइम से पहले बूढ़ी दिखने की प्रॉब्लम से बच सकती हैं. हेल्दी खाना, स्ट्रेस कम करना, हाइड्रेटेड रहना और सही प्रोटेक्शन बस इतना ही काफी है. इसके अलावा आप एक्सपर्ट से भी इस मामले में सलाह ले सकती हैं, अगर आपकी लाइफ में बहुत भागदौड़ है तो आपको अपने सेहत पर ज्यादा देने की जरूरत है. अगर आप सेहत पर ध्यान नहीं देते हैं तो इससे आपको आगे चलकर काफी दिक्कत हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: कॉफी बनाने के बाद आप भी फेंक देती हैं उसके बीन्स, इन बीमारी का कर सकते हैं इलाज
Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.