राज्य

The woman gave birth to a child at the hospital gate | महिला ने अस्पताल के गेट पर दिया बच्चे को…

झालावाड़ में एक गर्भवती महिला ने अस्पताल के गेट पर ही बच्चे को जन्म दिया।

झालावाड़ के जनाना अस्पताल में एक गर्भवती महिला को अस्पताल के गेट पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा। झरनिया गांव की रामपति बाई अपनी जेठानी के साथ प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची थी।

.

रिसेप्शन के पास वे लगभग 15 मिनट तक मदद की प्रतीक्षा करते रहे। इस दौरान कोई ट्रॉली वाला मौजूद नहीं था, जो उन्हें लेबर रूम तक ले जा सके। रामपति बाई को ब्लीडिंग शुरू हो गई और फर्श पर खून फैलने लगा। इसी दौरान उन्होंने अस्पताल के गेट पर ही बच्चे को जन्म दे दिया।

खून फैलने और बच्चे के जन्म के बाद अस्पताल का स्टाफ मौके पर पहुंचा। स्टाफ ने मां और बच्चे को लेबर रूम में शिफ्ट किया। वर्तमान में दोनों की स्थिति स्थिर है और उनका इलाज जारी है।

जनाना अस्पताल के अधीक्षक संजय जैन ने मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने महिला से मुलाकात की है। मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। जांच रिपोर्ट तीन दिन में आएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button