मनोरंजन

रणवीर सिंह से लेकर ऋतिक रोशन तक, इन 10 सेलेब्स ने ऐतिहासिक किरदारों में फूंक दी जान

रणवीर सिंह से लेकर ऋतिक रोशन तक ने ऐतिहासिक किरदार में ऐसी जान फूंकी कि आगे चलकर ये किरदार उनकी पहचान बन गई. हम इस आर्टिकल में उन्हीं 10 कलकारों के बारे में बात करने जा रहे हैं..

रणवीर सिंह

‘बाजीराव मस्तानी’ 2015 में 18 दिसंबर को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रणवीर सिंह ने पेशवा बाजीराव की भूमिका निभाई थी. रणवीर ने बाजीराव के कैरेक्टर में जान फूंक दी थी. ये फिल्म लगभग 145 करोड़ के बजट में बनी थी. फिल्म ने 356. 2 करोड़ से लेकर 362 करोड़ रुपए के बीच कमाई की थी.


दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण ने ‘पद्मावत’ फिल्म में रानी पद्मावती की भूमिका निभाई थी. दीपिका ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था. ये फिल्म 2018 में 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी.


शाहिद कपूर

दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पद्मावत’ में शाहिद कपूर को महारवल रतन सिंह की भूमिका में देखा गया था. राजा की भूमिका में शाहिद काफी शानदार लगे थे. उन्होंने अपनी एक्टिंग से साबित कर दिया था कि वो कोई भी कैरेक्टर बखूबी निभा सकते हैं.


ऋतिक रोशन

‘जोधा अकबर’ फिल्म में ऋतिक रोशन ने अकबर की भूमिका निभाई थी. इस किरदार में अपने बेहतरीन एक्टिंग से ऋतिक ने जान फूंक की थी. 55 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपए कमाए थे.


आमिर खान

‘मंगल पांडे: द राइजिंग’ में आमिर खान को मंगल पांडे के कैरेक्टर में देखा गया था. ये फिल्म 2005 में 12 अगस्त को रिलीज हुई थी. एक्टर ने मंगल पांडे के कैरेक्टर को बेहद रियलिस्टिक ढंगे से निभाया था.


अजय देवगन

‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ में अजय देवगन ने कमाल की एक्टिंग की थी. तानाजी के कैरेक्टर में लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया था. रिपोर्ट के अनुसार 120 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 375 करोड़ रुपये की कमाई की थी.


कंगना रनौत

‘मणिकर्णिका’ में कंगना रनौत ने रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में कंगना ने इतनी बेहतरीन एक्टिंग की थी कि वो रियल झांसी की रानी लग रही थीं. ये फिल्म 2019 में 25 जनवरी को रिलीज हुई थी.


सैफ अली खान

‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ में सैफ अली खान को उदयभान की भूमिका में देखा गया था. उन्होंने इस कैरेक्टर में जान डाल दी थी. ये मल्टीस्टारर फिल्म 10 जनवरी 2020 में रिलीज हुई थी.


अक्षय कुमार

‘सम्राट पृथ्वीराज’ में अक्षय कुमार ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभाई थी. ये फिल्म 3 जून 2022 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. रिपोर्ट के अनुसार ये फिल्म 300 करोड़ रुपए के बजट से बनी थी.


विक्की कौशल

‘सरदार उधम’ में विक्की कौशल ने उधम सिंह की भूमिका निभाई थी. ये फिल्म 16 अक्टूबर 2021 को रिलीज हुई थी. विक्की कौशल को सरदार उधम के कैरेक्टर में खूब पसंद किया गया था.


ये भी पढ़ें:-‘अच्छे-बुरे वक्त में हमेशा मेरा साथ दिया’, ‘पवित्र रिश्ता’ एक्ट्रेस प्रिया मराठे के निधन पर भावुक हुईं अंकिता लोखंडे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button