लाइफस्टाइल

हॉलीवुड आइकन रिचर्ड गेयर का पुराना घर तोड़ा गया, होश उड़ा देगी इसकी कीमत

Richard Gere House: हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रिचर्ड गेयर का कनेक्टिकट स्थित ऐतिहासिक घर अब आधिकारिक रूप से ढहा दिया गया है. यह घर 1930 के दशक में बना था और लंबे समय तक चर्चा में रहा है. अब इस जगह पर एक नया प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा, जिसमें कुल 9 लग्जरी प्रॉपर्टीज शामिल रहेंगे.

10.75 मिलियन डॉलर में बिक गया घर

रिचर्ड गेयर और उनकी पत्नी एलेजांद्रा गेरे ने अक्टूबर 2024 में इस न्यू कैनन प्रॉपर्टी को लगभग 10.75 मिलियन डॉलर (करीब 90 करोड़ रुपये) में बेच दिया था. इसके बाद उन्होंने स्पेन जाकर नई लाइफ शुरू करने का फैसला किया था.

ये भी पढ़े- क्या होती है क्वांटम डेटिंग, नई जनरेशन में क्यों बढ़ रहा इसका ट्रेंड

पुराना घर अब बन चुका इतिहास

हडसन वैली हाउस के फाउंडर रेगी यंग ने पुष्टि की कि यह ऐतिहासिक घर अब नहीं है. हम हाल ही में वहां गए थे और देखा कि घर पूरी तरह गिरा दिया गया है. हमें खुशी है कि नए खरीदारों ने हमें समय दिया, ताकि हम जरूरी चीजें सुरक्षित निकाल सकें.

परिवार के साथ स्पेन में नई जिंदगी

रिचर्ड और एलेजांद्रा अब स्पेन में रह रहे हैं. हालांकि, उन्होंने कहा है कि कुछ साल में वे अमेरिका वापस लौटने की योजना बना रहे हैं.

इस कपल की शादी कब हुई थी?

  • दोनों ने 2018 में शादी की थी.
  • उनके दो बेटे अलेक्जेंडर और जेम्स हैं.
  • एलेजांद्रा की यह दूसरी शादी है. पहली शादी से उनका बेटा अल्बर्ट है.
  • वहीं, रिचर्ड गेयर का बड़ा बेटा होमर उनकी एक्स-वाइफ कैरी लोवेल से है.

रिचर्ड गेयर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि एलेजांद्रा मेरे साथ 6 साल तक रही है. अब मेरी बारी है कि मैं उसकी जगह पर जाकर में रहूं और उसे उसका परिवार, दोस्त और संस्कृति वापस देने की कोशिश करूं.

76वें जन्मदिन पर मिला पत्नी का प्यार

31 अगस्त 2025 को रिचर्ड गेयर ने अपना 76वां जन्मदिन मनाया था. इस खास मौके पर उनकी पत्नी एलेजांद्रा ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि, यह साल कई बदलाव और चुनौतियां लेकर आया, लेकिन इन सबके बीच तुम हमारी ताकत और सहारा बने रहे. बच्चे और मैं तुम्हारा प्यार हर पल महसूस करते हैं. तुम्हारी मौजूदगी, धैर्य, ताकत और परिवार के लिए समर्पण हमें हमेशा मजबूत बनाते हैं.

इसे भी पढ़ें- क्या आप भी सैलून में कराते हैं शेविंग, जानें नाई के उस्तरे से कैसे खराब हो सकता है आपका लिवर?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button