मनोरंजन

‘संस्कारी नहीं हैं..’, हिना खान की सास ने नेशनल टीवी पर खोली एक्ट्रेस की पोल, बोलीं – ‘हर चीज…

टीवी की स्टार एक्ट्रेस हिना खान अपने शोज से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपने पति रॉकी जायसवाल के साथ रिएलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रही हैं. शो के हालिया एपिसोड में हिना की सास ने भी शिरकत की. इस दौरान वो अपनी बहु की पोल खोलती हुई नजर आई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

सास ने खोली हिना खान की पोल

दरअसल शो में पहुंची हिना खान की सास उनकी तारीफ करने की जगह एक्ट्रेस की पोल खोलती दिखी. वो कहती हैं कि, ‘मैं घर में अलग-अलग खाना बनाती हूं, इसे किसी भी मसाले की पहचान नहीं हैं,  ना ही इसका किचन से कोई लेना देना है.  फिर वो खाना देखते ही बोलने लगती है, इसमें ये ज्यादा ये कम है. इसे आता कुछ नहीं हैं और नखरे बहुत है..मैं सास हूं, लेकिन घर में इससे पंगा कौन लेगा..’


संस्कारी नहीं है हिना खान

हिना की सास यहीं नहीं रूकती. वो आगे कहती हैं कि जब मैंने इसे ‘ये रिश्ता’ में देखा था. तो सोचा था कि हे भगवान मुझे बिल्कुल ऐसी ही बहू चाहिए, अब बहू तो मुझे वो ही मिल गई. लेकिन संस्कारी..ना ना संस्कार बिल्कुल भी वो नहीं है..ये सब सुनकर हिना खान भी काफी शॉक्ड रह जाती है. वहीं रॉकी एक कोने में खड़े अपना फेस छुपाते हुए नजर आते हैं.


किस शो पर मिले थे हिना और रॉकी?

बता दें कि हिना और रॉकी की मुलाकात ‘ये रिश्ता’ के सेट पर ही हुई थी. यहीं से दोनों दोस्त बने और फिर प्यार परवान चढ़ा. दोनों ने कई साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद रजिस्टर्ड मैरिज की है. अब दोनों ‘पति पत्नी और पंगा’ में एक-दूसरे की टांग खिंचते नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें – 

कौन हैं Tony Beig, जिनसे नरगिस फाखरी ने रचाई थी सीक्रेट वेडिंग, जानें क्या करते हैं

 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button